लोयाबाद। भव्य हनुमान जी प्रतिमा समिति के प्रयास से मंगलवार को कनकनी 4 नंबर स्थित भव्य हनुमान जी मंदिर में लाउडस्पीकर सेट लगवाया गया। बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो के बड़े भाई शत्रुघन महतो के सौजन्य से समिति को लाउडस्पीकर सेट प्रदान किया गया।
भव्य हनुमानजी प्रतिमा समिति के संयोजक विनय चौहान ने कहा कि समाज हित ही समिति का मुख्य लक्ष्य है। समाज के लिये समिति आगे भी अपना बहुमूल्य योगदान देती रहेगी। विनय ने समिति की ओर से बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो व उनके बड़े भाई शत्रुघन महतो का अभार जताया है।
मौके पर उमेश चौहान, प्रकाश चौहान, ललन चौहान, पप्पू चौहान, रवीन्द्र चौहान, विंध्याचल सिंह, आमोद चौहान, बबलू चौहान, पप्पू चौधरी, रॉकी चौरसिया, मोहित चौहान, दीपक चौहान आदि मौजूद थे।
Last updated: नवम्बर 11th, 2020 by