Site icon Monday Morning News Network

पार्षद शैलेन्द्र सिंह ने छट पर्व में पानी की विकट समस्या को देखते हुए टैंकर से तालाब को भरा कर की सराहनीय कार्य

आज पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बने हुए हैं और वो हैं वार्ड संख्या 37 के निवर्तमान पार्षद शैलेन्द्र सिंह, उनके कर्म व कर्तव्य क्षेत्र की जनता के लिए आज चर्चा का केंद्र बना हुआ हैं किसी के यहाँ इस छट पर्व में पानी की विकट समस्या रही हो या और कोई भी परेशानी वे त्वरित कार्य कर रहे हैं ताज़ा उदाहरण आप इस पानी की टंकी से लगा सकते हैं कि भालगोरा क्षेत्र में सूर्यमंदिर छठ तालाब में टैंकर से पानी डाला जा रहा हैं ज्ञात हो कि भालगोरा में पानी नहीं हैं किन्तु जैसे ही इसकी जानकारी पार्षद शैलेन्द्र सिंह को हुई तो उनके साथी व कार्यकर्त्ता छठ घाट की सफाई और उसमें पानी को लेकर सक्रिय हो गए आप इसी से अंदाजा लगा सकते हैं कि क्षेत्र की जनता के प्रति वे कितने समर्पित हैँ एक बात यहाँ के छठ वर्ती भी बता रहे थे कि छठ पर्व ही नहीं किसी को कोई भी परेशानी में भी शैलेन्द्र सिंह स्वयं खड़े होकर कार्य करते है। कुछ भी कहें किन्तु यहाँ एक बात साफ हो जाती हैँ कि समाज को ऐसे ही नेता कि जरूर त हैँ। जो कि सबके सुख व दुःख में साथ खड़े रहे राजनीति तो सभी करते है। किन्तु छठ घाट को लेकर किसी तरह कि कोताही नहीं हो यही तमाम झरिया क्षेत्र कि जनता की आशा हैँ कम से कम छठ पर्ब के मद्देनज़र घाट की सफाई अवश्य और पानी अवश्य हो जाए यही क्षेत्र की जनता चाहती हैँ जैसे की भालगोरा सूर्यमंदिर छठ घाट में शैलेन्द्र सिंह की ओर से हो रहा हैँ इस छठ पर्व को देखते हुए जनप्रतिनिधि आगे आकर अपने फ़र्ज का निर्वाहन करें यही जनता जनार्दन भी चाहती है।

Last updated: नवम्बर 7th, 2021 by Arun Kumar