Site icon Monday Morning News Network

विधायक जितेंद्र तिवारी की अगुआई में तृणमूल कॉंग्रेस ने बांटे कपड़े का थैला , प्लास्टिक हटाओ कॉटन थैला अपनाओ  का दिया नारा

स्वास्थ्य को अच्छा रखने के साथ अगर पर्यावरण को बचाना है तो हमलोगों को प्लास्टिक थैला को छोड़कर अपने पुराने कपड़ों से तैयार थैला का प्रयोग करने का संकल्प लेना होगा तभी हम पूरा आसनसोल लोकसभा को क्लीन और ग्रीन बना सकते है ।आज इस मुहिम की शुरूआत पांडेश्वर से किया जा रहा है ।प्लास्टिक हटाओ कॉटन थैला अपनाओ अभियान की शुरुआत करते हुए विधायक जितेंद्र तिवारी ने पांडेश्वर में उक्त बातें कही ।

प्लास्टिक हटाओ कॉटन थैला अपनाओ

स्टेशन मोड़ से हजारों की संख्या में टीएमसी कर्मियों ने जुलूस करते हुये सभी को कपड़े का थैला वितरण किया । कपड़े  का थैला वितरण करते हुए विधायक जितेंद्र तिवारी ने डालूरबांध मैदान में एक सभा को संबोधित किया ।

उन्होंने कहा कि आपलोग इस अभियान को सफल बनाने के लिये घरों में पड़े पुराने कपड़ों का थैला बनाकर या खरीद कर ऐसा अभियान चला दें  कि दूसरे शहरों प्रदेशों के लोग कहने लगे कि पांडेश्वर की जनता कॉटन की थैला प्रयोग करके प्लास्टिक मुक्त बनाने का संकल्प लिया है । हमलोग भी उसके अनुसरण करेंगे ।

विधायक ने कहा हमारी नेत्री ने स्वस्थ्य समाज के साथ पर्यावरण की रक्षा का जो संकल्प लिया है , उस संकल्प को हम सभी को लेकर दिखला देना है । सोशल मीडिया में कॉटन का थैला लेकर प्रयोग करके पूरे विश्व में सन्देश फैला देना है ।

इस अवसर पर सभापति मदन बाउरी, टीएमसी नेता गोपीनाथ नाग, बीरबहादुर सिंह, थाना प्रभारी संजीव दे,  युवा नेता विक्की चौरसिया, सुदय मुखर्जी , पंचायत समिति विभागाध्यक्ष संतोष पासवान  ने कहा कि विधायक  का सपना को पूरा करने के लिये हमलोग आज से ही संकल्प लेकर प्लास्टिक हटाओ अभियान में जुट जाएँ  ।

Last updated: अक्टूबर 12th, 2019 by Pandaweshwar Correspondent