Site icon Monday Morning News Network

ये है कोल इंडिया की डिसेन्ट हाउसिंग स्कीम

आवास मरम्मत में अनियमितता का आरोप

पांडेश्वर । खुट्टाडीह ओसीपी में कार्यरत डम्फर आपरेटर अशोक तांती का आवास मरम्मत में ठेकेदार द्वारा व्यापक अनियमितता बरती जा रही है । एक तरफ जहाँ घटिया सामग्री का प्रयोग किया जा रहा है दूसरी ओर कार्य की गति धीमी होने से 45 दिन हो जाने के बाद भी आवास की मरम्मत का कार्य अभी तक पूरा नहीं हुआ है ।

उक्त श्रमिक ने अपनी आवास मरम्मत में हो ठेकेदार सुभाष हाड़ी द्वारा की जा रही अनियमितता की शिकायत उच्च अधिकारियों से करने के बाद कोलइंडिया प्रबंधन के साथ मंत्रालय में भी करने की बात कही है । उक्त श्रमिक ने बताया कि टॉयलेट का चैम्बर बनाने में अनियमितता, किचन रुम की मरम्मत में अनियमितता समेत जो कार्य करने के लिये प्रबंधन ने आदेश जारी किया है वह नहीं करके ठेकेदार दादागिरी से कार्य कर रहा है और 45 दिन हो जाने के बाद भी अभी तक कार्य अधूरा पड़ा है ।

ठेकेदार से कार्य में अनियमितता का आरोप लगाने पर धमकी भरे लहजे में कहता है कि मैं अपने अनुसार कार्य करूंगा जिसको रिपोर्ट करना है करो । क्षेत्रीय अभियंता सिविल नेहाल अहमद ने जाकर कार्य में अनियमितता की जाँच भी किया ।

Last updated: मई 7th, 2019 by Pandaweshwar Correspondent