Site icon Monday Morning News Network

पदाधिकारी एवं अभियंता के सांठगांठ से भ्रष्टाचार व कदाचार का आरोप

लोयाबाद कोलियरी परियोजना पदाधिकारी एवं अभियंता के सांठगांठ से कोलियरी में भ्रष्टाचार व कदाचार बड़े पैमाने पर व्याप्त है । बीसीसीएल सीएमडी को अखिल भारतीय पिछड़ा वर्ग संघ के सचिव रत्नेश प्रसाद चौहान ने लिखित शिकायत कर उच्च स्तरीय जाँच कर कार्यवाही की मांग की है ।

बताया जाता है कि चौहान ने अपने लिखित पत्र में आरोप लगाते हुए कहा है  कि परियोजना पदाधिकारी के मिलीभगत से उक्त कोलियरी में पप्पू श्रीवास्तव जो फोरमेन इंचार्ज होते हुए फर्जी डिग्री के आधार पर उच्च अधिकारियों से मिलीभगत कर अभियंता बने बैठे हैं । वहीं दूसरी ओर पिछले दिनों कोलियरी में स्क्रैप ऑक्शन के नाम पर मोटर पंप एवं ट्रांसफॉर्मर बेच दिये जाने का मामला है ।

इस संबंध में अभियंता पप्पू श्रीवास्तव ने सभी आरोपों को बेबुनियाद एवं गलत बताया है ।

श्रीवास्तव ने आगे कहा है कि चौहान द्वारा पिछले दिनों कई बार कार्यालय में जबरन घुसकर निजी लाभ की माँग किया था । इंकार करने पर गाली गलौज करते हुए बुरे अंजाम की धमकी भी दिया था । जिसकी लिखित शिकायत उच्च अधिकारियोंं कर दी गई .

Last updated: मई 14th, 2019 by Pappu Ahmad