Site icon Monday Morning News Network

रोटरी क्लब ऑफ उखड़ा की ओर से कोरोना योद्धाओं को सम्मानित किया गया , जितेंद्र तिवारी ने इनका आदर-सम्मान करने का आग्रह किया 

मुख्य अतिथि जितेंद्र तिवारी ने पुलिस , स्वास्थ्य कर्मियों के कार्यों की सराहना की एवं सभी से इनका आदर-सम्मान करने का आग्रह किया

उखड़ा रोटरी क्लब आफ उखड़ा की ओर से कोरोना योद्धाओं का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। यहाँ मुख्य अतिथि के रूप में पांडेश्वर के विधायक सह आसनसोल के मेयर जितेंद्र तिवारी उपस्थित हुए।

इस मौके पर विधायक जितेन्द्र तिवारी ने कहा कि लोगों में बीते कुछ वर्षों से पुलिस एवं सिविक वोलेन्टियर पुलिस के प्रति नकारात्मक धारणा हो गई थी।  चिकित्सकों एवं स्वास्थ्य कर्मियों के प्रति भी लोग अच्छी सोंच नहीं रखते थे। लेकिन कोरोना संकट ने हमें दिखला दिया कि हम जिनके लिए नकारात्मक सोंच रखते थे, अगर वह लोग नहीं होते तो हम इस संकट का मुकाबला नहीं कर पाते। इस संकट में डर कर हर कोई अपने घर में बैठा था, लेकिन इस दौरान चिकित्सक और चिकित्सा कर्मी, पुलिसकर्मी अपनी जान जोखिम में डालकर समाज की सेवा करते रहे, मानवता को बचाने के लिए कार्य करते रहें ।

उन्होंने कहा कि पुलिस ने कानून व्यवस्था संभालने के साथ रक्तदान किया, कंटेनमेंट जोन में लोगों को सामग्री पहुँचाई । जब कोई घर से निकलने से डर रहा तब यह लोग फील्ड में लोगों की सेवा करते रहें । इस कारण हम लोगों के विचार उनके प्रति में काफी बदलाव आया, इनके प्रति सही सम्मान तभी होगा जब इन्होंने जो सेवा दी है उससे उनके प्रति अपनी धारणा को बदलें। अगर सही में सामान देना है तो पुलिस को देखकर गाली गलौज या चिकित्सा को अपमानित करना नहीं चलेगा। इनके प्रति सम्मान की भावना सदा के लिए बना रहना चाहिए। अगर समाज में चिकित्सक ना रहे तो हम लोग जिंदा नहीं रह सकते हैं, अगर पुलिस ना रहे तो समाज सुरक्षित नहीं रहेगा । यह हमें अंदर से समझना होगा, तभी इस सम्मान की सार्थकता पूरी होगी। उन्होंने कहा कि जो भी जनप्रतिनिधि है वह पुलिस और चिकित्सक के प्रति सम्मान की भावना व्यक्त नियमित रूप से करेंगे, तो इसका सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा, समाज के लोग भी स्वीकार करेंगे।

Last updated: जुलाई 1st, 2020 by Rishi Gupta