Site icon Monday Morning News Network

गोमो जीतपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में कोरोना का जाँच किया गया, 231 लोगों की जाँच में 8 पॉजिटिव

तोपचांची प्रखण्ड अंतर्गत गोमो जीतपुर स्वास्थ्य केन्द्र में कोरोना का जाँच किया गया। जाँच में भारी संख्या में पंचायत सेवक , रोजगार सेवक , सेविका , सहायिका , सहिया , जनवितरण दुकानदार , शिक्षक सहित काफी तादात में आम नागरिकों ने अपना नाम जाँच के लिए रजिस्ट्रेशन करवाया।

इस दौरान प्रखण्ड विकास पदाधिकारी के0 के0 बेसरा ने बताया कि आज की कोरोना की जाँच जिला प्रशासन के आदेश पर कराया जा रहा है। जिसमें पंचायत सेवक , रोजगार सेवक , सहिया , सेविका , सहायिका , जनवितरण दुकानदार , शिक्षक सहित सभी वर्ग के लोग जाँच करा सकते हैं।

प्रखण्ड चिकित्सा प्रभारी डॉक्टर जयन्त कुमार ने बताया कि आज जाँच के लिए 210 कीट मंगवाया गया था। और अभी 50 कीट मंगवाया गया है। आज अगर सभी का जाँच नहीं भी हो पाया तो एक तारीख और रखकर कोरोना का जाँच सबको कराना है। आज 231 लोगों की जाँच में 8 पॉजिटिव पाये गए हैं। जिसमें 6 मरीजों को सदर अस्पताल धनबाद भेजा गया। बाकी दो मरीज में हल्की कोरोना के लछन थी उन्हें सलाह देकर होम कॉर्नटाइन में रहने की सलाह दिया गया।

Last updated: अगस्त 31st, 2020 by Nazruddin Ansari