Site icon Monday Morning News Network

देश में व्याप्त कोरोना आपदा में चल रहे राहत और सेवा कार्य के लिए कोरोना वॉरियर्स हुये सम्मानित

देश में व्याप्त कोरोना आपदा में चल रहे राहत और सेवा कार्य हेतु कोरोना वॉरियर्स सम्मान कड़ी में रिक्रिएशन संस्था द्वारा अनुमंडल अस्पताल के पूरी टीम के नाम सम्मान पत्र अस्पताल उपाधिक्षक डॉक्टर सुनील मरांडी , कोरोना नोडल पदाधिकारी डॉक्टर इकबाल अंसारी, क्लर्क डॉक्टर उत्तम पीयूष,बी.पी. एम प्रशांत सौरभ के समक्ष सौंपा गया।

संस्था के अजय पाठक ने बताया कि इस कोरोना आपदा में अनुमंडल अस्पताल की पूरी टीम ने सच्ची सेवा भावना से लोगों का जाँच के साथ-साथ विभिन्न राज्यों से आने वाले प्रवासी मजदूरों का भी कोरोना जाँच बड़ी निष्ठा भावना से करते रहे । जहाँ लोग कोरना से डर के साए में जी रहे हैं । अनुमंडल अस्पताल की टीम अपनी जिम्मेवारी का निर्वहन करते हुए लोगों को भरपूर सेवा दे रहे है , इसके लिए इस अस्पताल के डॉक्टर्स के साथ-साथ सभी स्वास्थ्यकर्मी धन्यवाद के साथ सम्मान के पात्र भी हैं, इसलिए संस्था ने सम्मान देने की कड़ी में अनुमंडल अस्पताल को भी प्राथमिकता में रखा ।

कोरोना सम्मान पत्र के साथ-साथ री-क्रिएशन संस्था की टीम ने अनुमंडल अस्पताल में पोस्टर कैंपेन भी चलाया जिसके तहत अस्पताल परिसर के विभिन्न जगहों पर पोस्टर के माध्यम से लोगों के लिए एक संदेश दिया गया जिसमें देवघर जिला में बढ़ रहे शिशु परित्याग के घटना के संदर्भ में जानकारियाँ दी गई हैं साथ ही लोगों से अपील किया गया है कि ऐसे बच्चे जिन्हें उनके मां-बाप रखने में असमर्थ है , या कोई भी ऐसा बच्चा अगर कही मिले जिन्हें संरक्षण की जरूर त तो संस्था के दिए गए नंबरों पर संपर्क या सूचित करें ।

उसे सुरक्षित हाथों में पहुँचायाँ जायेगा । संस्था के अमित दुधारिया ने अस्पताल उपाधिक्षक को जानकारी दी कि संस्था के पहल से इस अस्पताल परिसर में एक “पालना” बहुत जल्द लगाने की बात चल रही है इसके लिए अस्पताल प्रबंधन का सहयोग वांछनीय है इसका प्रपोजल की विस्तृत जानकारी भी साझा की जाएगी ।

इस कार्यक्रम में संस्था के अजय पाठक अमित दुधारिया,उत्तम मोदी ,ज्योत्सना पाठक, अमित कुमार के अलावे अस्पताल के स्वास्थ्यकर्मी शामिल थे।

Last updated: जुलाई 10th, 2020 by Ram Jha