Site icon Monday Morning News Network

रानीगंज सुरक्षा सामाजिक संस्था की ओर आयोजित हुआ कोरोना योद्धा सम्मान , थाना प्रभारी , चिकत्सक पत्रकार किए गए सम्मानित

रानीगंज सुरक्षा सामाजिक संस्था की ओर से राजबाड़ी बीजी प्लेस प्रांगण में कोरोना योद्धाओं को सम्मानित किया गया । इस मौके पर कोरोना महामारी को लेकर परिचर्चा भी हुई। जिसमें मुख्य अतिथि रानीगंज थाना प्रभारी संजय चक्रवर्ती ने कहा कि आज मुझे जिस रूप से सम्मानित किया गया है इससे मेरा दायित्व और भी बढ़ गया है, इस महामारी ने बहुत कुछ सिखाया है। प्रथम लड़ाई में हम लोगों ने सफलता हासिल की है लेकिन दूसरी लड़ाई यह है कि हमें यह प्रयास करनी होगी कि वर्तमान परिपेक्ष में कोई भी व्यक्ति चिकित्सा से वंचित न रह जाए । रोजी , रोटी से वंचित न रहे। जिस प्रकार से रानीगंज के पुलिसकर्मियों में कोरोना महामारी का असर देखने को मिली, लेकिन हम लोग घबराए नहीं । कोरोना महामारी से घबराने की जरूरत भी नहीं है।

रानीगंज आनंदलोक के प्रमुख चिकित्सक डॉक्टर दीपेंदु दास ने संबोधित करते हुए कहा कि कोरोनावायरस पर विजय पाना ही है हम लोगों को । विशेष रूप से ध्यान रखनी है कि किसी भी प्रकार का लक्षण दिखाई दे तो तत्काल उसकी चिकित्सा करवाएं । यह जो दौर है इसने अपनों से दूर किया है लेकिन सहयोग सभी को करनी होगी ।

विशेष अतिथि अनुराधा मालिया सराफ ने कही कि प्रत्येक व्यक्ति के लिए यह अवसर है सेवा करने का और यह अपना दायित्व समझकर करनी होगी।

मालिया घराना के राजकुमार विट्ठल माल्या ने कहा कि हमारे परिवार का इतिहास है समाज को साथ लेकर चलने की , आज के कार्यक्रम के माध्यम से मैं यह संवाद देना चाहता हूँ यह घर आप सभी के सहयोग से है और सहयोग के लिए हमेशा खड़े रहेंगे ।

गर्ल्स कॉलेज के प्रोफेसर डॉक्टर तुषार कांति बनर्जी ने कहा कि ऐसा समय है जब प्रत्यक्ष रूप से सेवा करते चिकित्सक पुलिस एवं पत्रकार देखे जा रहे हैं। उसमें प्रथम स्थान यदि चिकित्सकों का है तो दूसरा स्थान पुलिस का है व एक स्थान संवाद माध्यमों का है।

उन्होंने कहा कि हम जैसे बुद्धिजीवियों का भी दायित्व बड़ा है लोगों को जागरूक करना और कोरोना महामारी पर अवश्य विजय मिलेगी ।

इस अवसर पर अपने संचालन वक्तव्य में पत्रकार विमल देव ने कहा कि यह एक ऐसा महामारी है जिसमें हमने अपने अजीज दोस्तों को भी खो दिया अनेकों ऐसे भी समाज के लोग हैं। जिन्हें भी अंतिम पुष्पांजलि नहीं दे पाए बहुत ही दुःखद समय है लेकिन सजग होकर जागरूक होकर अपने को बचाते हुए समाज के प्रति अपना दायित्व निभाने का वक्त है ।

इस मौके पर आनंदलोक के चिकित्सक सर्जन सैकत बैग रानीगंज प्राइमरी हेल्थ सेंटर के डॉक्टर राजकुमार भट्टाचार्य एवं डॉक्टर प्याली दास सहित अन्य चिकित्सकों को भी सम्मानित किया गया ।

इसके अलावा पत्रकार बप्पा , पत्रकार सम्राट को भी सम्मानित की गई। अध्यक्षता एवं स्वागत सुरक्षा के अध्यक्ष दलजीत सिंह ने किए ।

Last updated: सितम्बर 11th, 2020 by Raniganj correspondent