Site icon Monday Morning News Network

ईसीएल कर्मियों और उनके परिजनों को पांडवेश्वर क्षेत्र में कोरोना टीकाकरण का हुआ शुभारंभ

पांडवेश्वर । ईसीएल द्वारा खरीदी गई कोरोना टीका का कर्मियों और स्वजनों को टीकाकरण कार्य का शुभारंभ पांडवेश्वर कोलियरी अस्पताल में क्षेत्र के महाप्रबंधक किशोर कुमार के उपस्थिति में गुरुवार से शुरू हुआ। इस अवसर पर महाप्रबंधक ने कहा कि ईसीएल के सीएमडी के पहल पर अपने ईसीएल कर्मियों और उनके स्वजनों को अलग से कोरोना का टीका देने के लिये यह वृहद टीकाकरण अभियान शुरू किया गया है। जिसमें क्षेत्र के सभी कोलियरियों में कार्यरत कर्मी और उनके परिवार के सदस्य आकर कोरोना का टीका ले सकते है। क्षेत्र के चिकित्सा पदाधिकारी डॉ० उज्ववल मिश्रा ने बताया कि प्रथम और द्वितीय डोज क्षेत्र के सभी कर्मियों और उनके परिवार वालों के साथ काॅन्ट्रैक्टर कर्मियों को भी देने की व्यवस्था ईसीएल प्रबंधन की ओर से की गई है ,और प्रतिदिन कोरोना का टीका दिया जायेगा ।

इस टीकाकरण शिविर में बाहरी लोगों को कोरोना का टीका नहीं मिलेगा ,कोरोना टीकाकरण शुभारंभ के समय डीजीएम कृष्णा प्रसाद ,कार्मिक प्रबंधक नजरुल इस्लाम ,क्षेत्रीय अस्पताल पंतनगर के चिकित्सा पदाधिकारी डॉ० एसके गौरव समेत मजदूर संगठनों के नेता उपस्थित थे ।

Last updated: सितम्बर 16th, 2021 by Pandaweshwar Correspondent