Site icon Monday Morning News Network

जनता लापरवाह और पुलिस बेपरवाह, लॉक डाउन में क्रिकेट खेल रहे लोग

लोयाबाद में जनता लापरवाह और पुलिस वेपरवाह हो चुकी है।किसी भी जगह पर लॉक डाउन का पालन सही ढंग से नहीं हो पा रहा। पुलिस अब अपने आप को थका हुआ महसुस करने लगी है। पुलिस की कार्यशैली देख कर लगता है कि कोरोना वायरस अब खत्म हो गई है। किराना दुकान हो या फिर बैंक परिसर सभी जगहों पर लॉक डाउन का उल्लंघन हो रहा है। सुबह से सड़क किनारे दुकानों में भीड़ जमा हो जा रही है। सब्जी या फिर मेडिकल या फिर अन्य दुकानें जगहों पर लोग घूमते फिरते नजर आते हैं। गुरुवार शाम भी कुछ ऐसा ही हुआ। ग्रामीण एसपी जब लोयाबाद में रन करने लगे तो कई स्थानों पर लोगों को बे वजह बाहर बैठे या फिर घूमते देखा गया। बावजूद शुक्रवार को भी पुलिस की कार्यशैली में बदलाव नजर नहीं आई।

लॉक डाउन में क्रिकेट

लॉक डाउन के बावजूद भी लोग कुछ भी समझने को तैयार नहीं है। बाहर निकलना तो बन्द हुआ नही। अब क्रिकेट खेलना भी शुरू कर दिया है। मड़नाडीह एवं लोयाबाद रेलवे स्टेशन के पास दर्जन भर लोग जमा होकर घंटों खेलते रहते है। बावजूद कोई रोकने वाला नहीं है। इससे खेल से आप समझ सकते हैं लोयाबाद पुलिस लॉक डाउन का पालन कराने में विफल नजऱ आ रही है।

तालाब किनारे होती है भीड़

मड़नाडीह रानी तालाब के किनारे लोग सैर करने निकल जा रहे है।कोई बैठे तो कोई गश्त करते मिल जाएँगे।लोगों को इस खतरनाक महामारी का एहसास तक नहीं है।

मंडे मॉर्निंग की अपील

कोरोना वायरस जैसी ख़तरनाक बीमारी से वचने के लिए आप सब अपने घर में रहे सुरक्षित रहे।

Last updated: अप्रैल 10th, 2020 by Pappu Ahmad