लोयाबाद। रामनवमी में कोरोना का खौफ साफ दिखा। धुम-धाम से मनाया जाने वाले इस पर्व को लोगों ने घरों में मनाना ही उचित समझा। हालांकि सीमित मात्रा में लोग मंदिर भी पहुँचे व पूजा अर्चना करते देखे गए। लोयाबाद में कोरोना काल से पूर्व मोड़ स्थित हनुमान मंदिर के अलावा क्षेत्र के अन्य मंदिरो में इस अवसर पर सुबह से ही भक्तों का तांता लगा रहता था। सैकड़ों श्रद्धालु मोड़ स्थित हनुमान मंदिर में पूजा पाठ,हवन के साथ ध्वाजारोहन करते थे। हालांकि इस बार भी पूजा करने श्रद्धालु पहुँचे जरूर लेकिन ईक्का-दुक्का के रूप में मंदिर में भीड़ नहीं देखी गई। लोग अपने घरों में ही पूजा पाठ किए।
कोरोना वायरस संक्रमण के खतरा को देखते हुए एवं सरकारी र्निदेश के बाद अखाड़ा दलो ने भी अखाड़ा नहीं निकालने का फैसला किया। आखाड़ा दल के सदस्यों ने बताया अखाड़ा निकालने से लोगों के हुजुम से सोशल डिस्टेन्सिंग नहीं हो पाता, साथ ही सरकार का गाईड डाउन का भी पालन करना आवश्यक था।