लोयाबाद। धनबाद उपायुक्त के निर्देश पर मंगलवार को लोयाबाद क्षेत्रीय अस्पताल में कोरोना जाँच कैम्प आयोजित की गई। जाँच में कुल 150 लोगों सवाब सैंपल इकट्ठा किया गया। मृतक शिवबालक दुसाध कोरोना पॉजिटिव के बाद अस्पताल के आकस्मिक विभाग को 72 घण्टे के लिए सील किया गया है। अस्पताल के सभी स्टाफ़स की जाँच की गई। राहत वाली खबर ये है कि सभी कर्मियों के रिपोर्ट निगेटिव आ आई है। इसके मद्देनजर बेहतरी के लिये यहाँ एक दिवसीय कैम्प धनबाद उपायुक्त के निर्देश पर लगाया गया है। अस्पताल में जाँच करने आये टीम के लिये बैठने के लिए कोई व्यवस्था नहीं कि गई थी। टीम अस्पताल के व्यवस्था पर नाराज थे।
सहियाओं ने खुद कुर्सियाँ उठाकर कर टेबल का जुगाड़ बनाई। पीने के लिए पानी की व्यवस्था भी करी। अस्पताल के एक कर्मी के अलावे किसी ने भी सहयोग नहीं किया। जाँच टीम में गौतम कुमार शबीना परवीन एएनएम मीना कुमारी शारदा कुमारी एसटीटी मनौव्वर आलम बीडीटी काजल देवी जनार्धन कुमार सहियाओं में बिमला तिवारी रंजू देवी एकता कुमारी यासमीन बानो किरण देवी लक्ष्मी चौधरी,कंचन देवी,नीतू चौधरी आदि शामिल थी।