लोयाबाद। लोयाबाद थाने में पोस्को एक्ट में गिरफ्तार आरोपी कोरोना पॉजिटीव निकला। युवक के कोरोना पॉजीटीव निकलने की बात सामने आते ही पूरे थाने में हड़कंप मच गई। पुलिस ने शनिवार को एकड़ा निवासी युवक व उसकी माँ को एक नाबालिग युवती को भगाने के आरोप में गिरफ्तार किया था।
रविवार को दोनों को जेल भेजने से पूर्व धनबाद में उनका कोरोना जाँच कराया गया, जिसमें युवक की माँ तो निगेटिव मिली परंतु युवक कोरोना पाॅजिटीव पाया गया। जिसके बाद दोनों को जेल ले जाने वाले सभी पुलिस कर्मियों ने भी अपना जाँच कराया परंतु जाँच में सभी निगेटिव मिले। मामले में लोयाबाद थाना प्रभारी चुन्नू मुर्मू ने कहा कि गिरफ्तार युवक कोरोना पाॅजिटीव पाया गया है। थाना व हाजत को अच्छी तरह सेनेटाईज कराया जाएगा।संपर्क में आए पुलिस कर्मी भी अपना कोरोना जाँच करायेंगे।
Last updated: अप्रैल 11th, 2021 by