Site icon Monday Morning News Network

कोरोना पॉजिटिव पीएमसीएच आइसोलेशन वार्ड से भाग कर घर आ गए, पकड़ कर कोविड-19 अस्पताल ले जाया गया

लोयाबाद(धनबाद) ।   लोयाबाद के कोरोना से पॉजिटिव पाए गए भाई बहन के मामले में बड़ी चूक उजागर की बात सामने आई है। ग्रामीणों की माने तो संक्रमित परिवार ने केवल ट्रेवेल हिस्ट्री ही नहीं छुपाई बल्कि स्वाब रिपोर्ट आने के पहले ही ये लोगों पीएमसीएच आइसोलेशन वार्ड से भाग कर आ गए।

परिवार के सदस्यों एवं ग्रामीणों के मुताबिक़ बेटा शनिवार को और माँ बेटी रविवार सुबह बाइक से लौट आई। जबकि उसे वहाँ से जाने की कोई अनुमति नहीं थी। रविवार शाम 7 बजे रिपोर्ट लाने के बहाने बुलाया गया और दोनों भाई बहन को कोविड 19 अस्पताल में शिफ्ट कर दिया गया।

पीएमसीएच से भागने के बाद वह लोयाबाद में अपने घर में भाई के परिवार व बच्चों के साथ भी समय भी गुजारा। इस हरकत से परिवार के दूसरे भी कोरोना से संक्रमित होना लाजमी है। संक्रमित परिवार के चाचा ने अब अपने पूरे फैमली व बच्चे कि जाँच की मांग कर रहा है।

इलाके को कंटेन्मेंट जोन घोषित करने पर हो रहा विचार

सोमवार को जिला स्वस्थ विभाग की टीम करीब दिन के तीन बजे लोयाबाद 5 नंबर पहुँचने के बाद संक्रमित के परिवारों से मिले और ट्रेवेल हिस्ट्री व सम्पर्क में आने वाले लोगों के बारे में जानकारी इकट्ठा किया। ये जानकारी उपायुक्त की दी जाएगी। उपायुक्त निर्णय लेंगे कि कंटेन्मेंट जोन घोषित होगा या नही। स्वास्थ्य विभाग यहाँ से संक्रमित परिवार के रिश्तेदार सहित 7 लोगों को पीएमसीएच ले गया। इस में माता-पिता, चाचा-चाची व तीन छोटे-छोटे बच्चे भी शामिल है। पड़ोसियों के मुताबिक बच्चे खांसी व सर्दी से पीड़ित हैं । इधर चाचा ने स्वास्थ्य विभाग से कहा कि वे कई लोगों के सम्पर्क में आये हैं। दोस्तों के बीच जाकर लूडो में भी खेले हैं।

ये है ट्रेवेल हिस्ट्री

पीड़ित परिवार के मुखिया की माने तो वह जीजा के साथ दो अलग अलग टेम्पू से मुम्बई से 13 मई को निकला 18 को पारसनाथ पहुँचे। वहाँ से टाटा मैजिक मालवाहक एक वाहन के डाला में बैठक कर 18 को दिन के दो बजे लोयाबाद घर पहुँचा।

लोयाबाद पुलिस से भी मिले

सोमवार 19 तारीख को चारों परिवार सुबह लोयाबाद थाना पहुँचा। कोरोना जाँच के लिए पुलिस के सामने आवेदन लिखा ।करीब आधे घण्टे तक वह इस प्रक्रिया को पूरा कर पीएमसीएच जाँच के लिए रवाना होगये।

नियमित सेनेटाइज नहीं होता है थाना परिसर

थाना में हर दिन शिकायत लेकर दर्जनों नए लोग आते हैं। बावजूद नियमित रूप से सेनेटाइज नहीं किया जाता। टेबल कुर्सियाँ हर दिन नए लोगों से इस्तेमाल होता रहता है। थाना प्रभारी रमेश चंद्र सिंह ने कहा कि रोजाना नहीं कभी कभी सफाई या सेनेटाइज किया जाता है।

जाँच को पीएमसीएच गए ऑटो से

चारो लोयाबाद के एक टेम्पू से 800 रुपये में रिजर्व कर पीएमसीएच गए । वहाँ पिता को छोड़ माँ बेटा व बेटी को अस्पताल प्रबंधन द्वारा रोक लिया गया। पिता की थर्मल स्क्रीनिंग कर होम क्वारंटीन में रहने को आदेश देकर छोड़ दिया गया। लेकिन पिता इस बीच बाइक से पीएमसीएच आते-जाते रहे । लोयाबाद के जिस ऑटो से यह परिवार पीएमसीएच जाँच के लिए गए थे। उस ऑटो वाले ने बताया कि वो अबतक तीन और परिवारों को पीएमसीएच जाँच के लिए लाया और ले गए हैं ।

लोयाबाद 5 नंबर बस्ती को वार्ड 8 के पार्षद महावीर पासी ने सेनेटाइज करवाया।

 

Last updated: मई 25th, 2020 by Pappu Ahmad