Site icon Monday Morning News Network

कोलकाता में इलाजरत माँ से मिलकर आया पुत्र हुआ कोरोना संक्रमित , सनाका अस्पताल ले जाया गया

आसनसोल निंघा के रहने वाले ईसीएल कर्मी की पत्नी जो कोलकाता में कैंसर के लिए इलाजरत थी, उनके करोना पॉजिटिव होने की खबर पर इलाके में पहले से चर्चा चल रही थी अब उसके पुत्र आकाश नोनिया के करोना पॉजिटिव होने की खबर ने इलाके में दहशत फैला दी है। पुत्र और उसके मित्र उसकी माँ से मिलने कोलकाता गए थे और वापस आ कर पूरे इलाके में घूम रहे थे। जिस कारण पूरे निंघा अंचल में भय का माहौल व्याप्त है।

इससे पहले वे अपने घर में ही क्वारंटीन थे लेकिन कोरोना की पुष्टि होने के बाद उन्हें दुर्गापुर के सनाका अस्पताल ले जाया गया । हालांकि उनमें कोरोना के कोई लक्षण नहीं थे इसलिए यह कहना मुश्किल है कि माँ से पुत्र को संक्रमण हुआ या पुत्र से ही माँ को संक्रमण हुआ था । अस्पताल में इलाजरत माँ के कोरोना पॉज़िटिव होने पर अस्पताल से ही पिता के ईसीएल सोदपुर एरिया कार्यालय में सूचना दी गयी , वहाँ से ईसीएल कर्मी एवं स्थानीय प्रशासन को सूचना दी गई फिर निंघा कोलियरी के कार्मिक प्रबंधक अजीत कुमार मजूमदार ने अपने देख-रेख में पुत्र को सनाका अस्पताल भेजने का प्रबन्ध किया है।

कोरोना के नए मामले मिलने से स्थानीय लोगों में काफी डर का माहौल है ।


संवाददाता : कन्हैया कुमार सिंह , निंघा – आसनसोल 

Last updated: जून 12th, 2020 by News-Desk Asansol