Site icon Monday Morning News Network

प्रवासी श्रमिक के आगमन से बढ़ रहा है कोरोना का आंकड़ा , पूर्व बर्द्धमान जिले में कोरोना पॉजिटिव की संख्या हुई 92 हुई

प0 बंगाल के पूर्व बर्द्धमान जिले में 24 घंटा के अंदर 19 नए मामलों के साथ 92 कोरोना पॉजिटिव के मामले हो गए हैं। ज्यादातर मामला प्रवासी मजदूरों के आगमन के कारण हुआ है। बताया जाता है कि जिला प्रशासन विभिन्न राज्य से आने वाले प्रवासी मजदूरों को क्वारैंटीन कर उनका स्वाब जाँच करवा रही है। लगातार जिले में प्रवासी मजदूरों का आगमन जारी है।

पूर्व बर्द्धमान जिला शासक विजय भारती ने बताया कि 24 घंटा के अंदर 19 लोगों की तालिका कोरोना पॉजिटिव मिला है। सभी आक्रांत विभिन्न राज्य से आए प्रवासी श्रमिक है। इनमें केतुग्राम दो नंबर ब्लॉक के एक , कालना ब्लॉक के 3 , मेमारी दो नंबर ब्लॉक के दो , कटवा ब्लॉक के दो , मंगलकोट के दो , जमालपुर के एक , रायना दो नंबर ब्लॉक के एक , बर्द्धमान एक नंबर ब्लॉक के दो , मनकेश्वर ब्लॉक के दो प्रवासी मजदूरों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव मिली है।

अभी भी पूर्व बर्द्धमान जिले में करीब 20 हजार और प्रवासी मज़दूरों की आने की संभावना जताई जा रही है। जिसके कारण पूर्व बर्द्धमान जिले में दहशत का माहौल व्याप्त है।

प0 बंगाल के सभी जिलों में लगभग यही स्थिति है । प्रवासी मजदूरों के घर लौटने के बाद से ही कोरोना के पॉज़िटिव के आंकड़े में अचानक से उछाल आया है । संक्रमितों में ज़्यादातर प्रवासी मजदूर ही है ।


(संवाददाता -रमेश कुमार गुप्ता, बुदबुद)

Last updated: मई 31st, 2020 by Durgapur Correspondent