Site icon Monday Morning News Network

कोरोना माता अब अंडाल भी पहुँच गयी , कुछ दिनों पहले ही आसनसोल में हुई थी

कोरोना माता अब अंडाल में भी पहुँच गयी है । कुछ दिनों पहले पश्चिम बंगाल के आसनसोल के पछगछिया ग्राम में महिलाओं द्वारा कोरोना माता की पूजा करने का मामला सामने आया था ।

हालांकि बाद में महिलाओं ने अपनी गलती स्वीकार करते हुये इसे न करने की सलाह दी थी और अब एक बार फिर आसनसोल के निकट ही अंडाल थाना क्षेत्र में कोरोना माता की पूजा करने का मामला सामने आया है ।

5 जून की सुबह काफी संख्या में महिलाओं ने अंडाल थाना से सटे जोगी बाबा स्थान में 9 9 के समूह में कोरोना माता की पूजा की । पूजा पद्धति लगभग वही  थी जो पहले के मामले में सामने आया है ।महिलाओं ने बताया कि हर जगह कोरोना माता की पूजा हो रही है , इसी से प्रेरित होकर वे लोग में कोरोना वायरस से मुक्ति के लिए पूजा कर रहे हैं ।

भारत में महामारियों को पूजने की पुरानी परंपरा है । इससे पहले चेचक के मामले में भी उसकी पूजा शुरू हो गयी थी जो आज भी कई घरों में जारी है ।

गौरतलब है कि कोरोना माता की पूजा करने के कई मामले सामने आ चुके हैं । इन पूजाओं में सोशल डिस्टैंसिंग का कोई ध्यान नहीं रखा जाता है । यदि तुरंत ही इसे नहीं रोका गया तो कोरोना माता की पूजा भी एक वायरस के तरह पूरे भारत में फैल जाएगा और सरकार के सभी किए कराये पर पानी फेर सकता है ।

वीडियो देखें

Last updated: जून 5th, 2020 by News-Desk Andal