Site icon Monday Morning News Network

मैथन डैम घूमने आए तीन पर्यटक कोरोना संक्रमित, मचा हड़कंप

मैथन/कल्याणेश्वरी। क्रिसमस डे पर शनिवार को मैथन डैम घुमने आए सैलानियों में तीन कोरोना संक्रमित पाए गए। उन्हें एम्बुलेंस से अस्पताल भेजा गया है। इससे सैलानियों में अफरा तफरी और हड़कंप मच गई। जो जहाँ थे वहीं खड़े हो गए। वे क्रिसमस पर परिवार के साथ मैथन डैम पर पिकनिक मनाने आए हुए थे। मैथन डैम (झारखण्ड चेक पोस्ट) पर डेढ़ सौ सैलानियों की जाँच की गई उसमें तीन कोरोना संक्रमित पाए गए। जिसमें से एक धनबाद, दूसरा कोलकाता और तीसरा चित्तरंजन का रहने वाला है। बीडीओ विनोद कुमार कर्मकार ने बताया कि कोरोना के चेन को तोड़ने के लिए गाइडलाइन का पालन करना जरूरी है। जो भी सैलानी घुमने आ रहे हैं। मास्क का प्रयोग करें। कहा कि जाँच में तेजी लाई जाएगी।

बताते चलें कि धनबाद(झारखंड)जिला प्रशासन की अगुवाई में मैथन डैम चेक पोस्ट पर कोविड जाँच केंद्र खोल गया है, जहाँ बंगाल से प्रवेश करने वाले सैलानियों के कोविड जाँच किया जाता है। क्रिसमस पर जाँच के दौरान तीन पर्यटक संक्रमित पाए गए जिसके बाद क्षेत्र में भगदड़ की स्थिति उत्पन्न हो गई। मामले को लेकर सालानपुर बीडीओ अदिति बसु से संपर्क करने पर उन्होंने बताया कि फिलहाल मामला संज्ञान में नहीं है, में तत्काल धनबाद(झारखंड) जिला प्रशासन से संपर्क कर मामले की जानकारी लेने की प्रयास कर रही हूँ, अगर ऐसा हुआ तो बंगाल क्षेत्र में भी कोविड जाँच केंद्र स्थापित की जाएगी।

Last updated: दिसम्बर 25th, 2021 by Guljar Khan