Site icon Monday Morning News Network

पूर्व बर्द्धमान जिले में 1 दिन में 53 लोग हुए कोरोना संक्रमित

बर्द्धमान समाचार। पूर्व बर्द्धमान जिले में कोरोनावायरस संक्रमित मरीजों की रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रहा है। दिन-प्रतिदिन नए नए मामले सामने आ रहे हैं। पूर्व बर्द्धमान जिले में 24 घंटा के दौरान 53 लोगों का कोरोना संक्रमित मरीज की पुष्टि हुई है। इसमें 7 लोग प्रवासी मजदूर बताए गए हैं। संक्रमितों में 6 लोगों को कोविड-19 अस्पताल में भर्ती किया गया है। जिला प्रशासन ने 47 लोगों को होम आइसोलेशन में रहने का निर्देश दिया है।

जिला स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के अनुसार बर्द्धमान नगर निगम इलाके के 4, कालना नगर निगम के 3 , मेमारी नगर निगम के चार, कटवा नगर निगम के एक , गुस्कारा नगर निगम के 3, आउस ग्राम दो नंबर ब्लॉक के दो, भातार ब्लॉक के चार, बर्द्धमान एक नंबर ब्लॉक के एक, बर्द्धमान दो नंबर ब्लॉक के 8, जमालपुर के एक, कालना एक नंबर ब्लॉक के सात, कालना दो नंबर ब्लॉक के दो, मंतेश्वर ब्लॉक के दो । मेमारी एक ब्लॉक के दो, मंगलकोट के 5, पूर्वस्थली 1 ब्लॉक के 3, रायना एक ब्लॉक के 1 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हुए हैं।

जिले में अभी तक कोरोना संक्रमितों में 538 लोग क्वॉरेंटाइन सेंटर जबकि 921 लोगों को होम क्वॉरेंटाइन में रखा गया है। जिले में अभी तक स्वाब का नमूना 55394 लोगों का संग्रह किया जा चुका है । इसमें 1589 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है। दो बार करके 35 लोगों की रिपोर्ट की जाँच की गई है। कोरोनावायरस की जाँच में 52474 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव मिली है। इसके अलावा 586 लोगों का स्वाब का नमूना विभिन्न कारणों से रद्द की गई है।


संवाददाता रमेश कुमार गुप्ता,बुदबुद

Last updated: अगस्त 21st, 2020 by News Desk Monday Morning