Site icon Monday Morning News Network

रानीगंज इलाके में बढ़ रहा कोरोना ग्राफ, दो पुलिसकर्मी फिर पॉज़िटिव मिले

रानीगंज में कोरोनावायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों को लेकर कम्युनिटी ट्रांसमिशन के खतरे को देखते हुए प्रशासन अलर्ट हो गयी है। मंगलवार तक रानीगंज शहर में 62 मामले से थे जो बढ़कर 74 हो चुके है। पुनः रानीगंज थाने में 2 पुलिस कर्मी को कोरोना  पॉजिटिव पाया गया। प्रशासन के तरफ से अब कोरोना वायरस संक्रमित पाए जाने वाले मरीजों के संपर्क में आने वाले लोगों की ट्रेसिंग और टेस्टिंग पर ज्यादा जोर दिया जा रहा है।

रानीगंज में जिस प्रकार से कोरोनावायरस का ग्राफ तेजी से बढ़ा है और हर रोज संक्रमण के नए मामले सामने आ रहे हैं, उसे काबू में करने के लिए प्रशासन हर जरूरी कदम उठा रहा है। शहर में जहाँ कहीं भी कोरोना पॉजिटिव पाए जा रहे हैं तो  उन तमाम लोगों को तत्काल चिन्हित कर उनकी टेस्टिंग की जा रही  है जो संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आए थे । प्रशासन हर हाल में कम्युनिटी ट्रांसमिशन के खतरे को रोकना चाहती  है ।

आसनसोल नगर निगम के एमआइसी दीपेंदु भगत (स्वास्थ्य विभाग) ने बताया कि हम लोग ने देखा है कि कोई एक व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव मिला है तो धीरे-धीरे उसके परिवार के सदस्य भी कोरोनावायरस चपेट में आ गए हैं। मतलब साफ है कि कोरोना का फैलाव तेजी से एक दूसरे में हो रहा है। अगर यही सिलसिला जारी रहा तो कम्युनिटी ट्रांसमिशन का खतरा और अधिक बढ़ने की आशंका है। शहर में कई ऐसे मामले सामने आ चुके हैं इसलिए हम लोग कोई खतरा नहीं लेना चाहते।

सूत्रों के मुताबिक रानीगंज शहर के बर्न्सप्लट इलाके में एक ही परिवार के चार सदस्य कोरोना पॉजिटिव मिले। इनमें से परिवार के 90 वर्षीय बुजुर्ग की सोमवार को रानीगंज के एक गैर सरकारी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। इसी प्रकार इस्ट कॉलेज पाड़ा इलाके के निवासी और कोरोना पॉजिटिव मिले 57 वर्षीय व्यक्ति की गत शनिवार को मौत हो गई थी। उनका पुत्र भी कोरोना संक्रमित पाया गया । सोमवार को रोनाई के ईदगाह मोहल्ला निवासी 35 वर्षीय व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव मिला। पहले उसकी पत्नी कोरोना संक्रमित मिली थी और उसी के संपर्क में आने से वह व्यक्ति भी कोरोना की चपेट में आ गया।

षष्टिगोड़िया इलाके में 45 वर्षीय महिला कोरोना पॉजिटिव पाई गई है। उसके पति समेत परिवार के तमाम सदस्यों को चिन्हित कर उनके स्वाब के नमूने जाँच के लिए भेजे गए हैं। करीब 4 महीने पहले उसका बेटा जर्मनी से लौटा था।

शिशु बागान के कलाली गली निवासी 33 वर्षीय युवक कोरोना संक्रमित मिला है। उसकी पत्नी, बेटा, बेटी और एक डॉक्टर को भी चिन्हित कर उनके स्वाब के नमूने जाँच के लिए भेजे गए हैं।

गिरजापाड़ा के रहमत नगर निवासी 30 वर्षीय युवक कोरोना की चपेट में आ गया है। उसके परिवार के 20 सदस्यों को चिन्हित कर उनके स्वाब के नमूने जाँच के लिए भेजे गए हैं। वह युवक भी अन्य एक कोरोना के संपर्क में आने से चपेट में आ गया।

नीमचा कोलियरी इलाके में 51 वर्षीय व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव मिला था और वह ईसीएल में कार्यरत है। इसलिए उसके संपर्क में आए परिजनों एवं कोलियरी के श्रमिकों समेत करीब 19 लोगों को चिन्हित किया गया है ।

मारवाड़ी पट्टी निवासी 49 वर्षीय व्यवसायी भी कोरोना संक्रमित मिला है । उसके परिवार तीन सदस्यों के जाँच के लिए भेजे गए हैं।

अन्नपूर्णा लेन में 50 वर्षीय चार्टर्ड अकाउंटेंट कोरोनावायरस संक्रमित पाया गया है और उसके संपर्क में आए दो लोगों को चिन्हित कर जाँच के लिए भेजा गया है।

गुरुवार को  पूरे पश्चिम बंगाल में लॉकडाउन की घोषणा की गयी है । सरकार  का प्रयास है कम्यूनिटी ट्रांसमिशन को किसी भी हाल में ना होने दी जाए ,यही वजह है कि कोई भी सूचना मिलते ही तुरंत कार्यवाही शुरू कर दी जाती है।

Last updated: जुलाई 22nd, 2020 by Raniganj correspondent