Site icon Monday Morning News Network

घर लौट रहे प्रवासी मजदूरों से बढ़ रहे कोरोना के मामले , रानीगंज के इस इलाके में फिर मिले कोरोना पॉज़िटिव

फाइल फोटो

रानीगंज (प0 बर्द्धमान , प0 बंगाल ) । लॉकडाउन के बाद बेरोजगार हुये मजदूर किसी तरह अपने घर पहुँच रहें हैं और इसी क्रम में कोविड-19 का ग्राफ भी बढ़ता जा रहा है। दिल्ली, गुजरात, महाराष्ट्र में काम करने वाले प्रवासी मजदूर संक्रमण का खतरा भी पैदा कर रहे हैं ।

कुछ दिनों पहले जे के नगर के ओल्ड माईनस कोलियरी में तीन कोरोना पोजिटिव रोगी मिलने के बाद से लोग पहले से ही दहशत में है , कुआर्डि कोलियरी तीन नम्बर में दो व्यक्ति के दिल्ली से आने के बाद कुआर्डि कोलियरी संलग्न ईलाके में भय का माहौल बन गया है ।

तीन कोरोना पॉज़िटिव पहले से थे एक और बढ़ गया

कुआर्डि कोलियरी तीन नम्बर में रहने वाले बद्री पासवान के दो बेटे सुरज पासवान और गोविंद पासवान दिल्ली में काम करने गए थे । सुरज पासवान किसी फैक्टरी में काम करता था । गोविंद पासवान वहाँ रहकर पढ़ाई कर रहा था ।

सुरज और गोविंद के साथ उसका एक रिश्तेदार चन्द्रशेखर पासवान एवं कुछ लोग दिल्ली से निजी कार से आसनसोल बृहस्पतिवार को पहुँचे । शुक्रवार को सभी आए हुए प्रवासी मजदूरों को महकमा अस्पताल में जाँच के लिए ले जाया गया ।

बाद में सुरज पासवान कोविड संक्रमित पाया गया । सुरज पासवान को कोविड अस्पताल दुर्गापुर ले जाया गया । चन्द्रशेखर पासवान और गोविंद पासवान को एच एल जी अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया है ।

सैलून वाले को क्वारंटाईन का निर्देश

कोरोना पॉज़िटिव के संक्रमण में आए लोगों को अस्पताल ले जाने के लिए रात में ही आए डॉक्टर

चेलोद बाजार में शशि ठाकुर के सैलून में जाने के कारण शशि ठाकुर को होम क्वारंटाईन करने की सलाह प्रशासन के द्वारा दिया गया। कोविड संक्रमित सुरज के संपर्क में आने वाले सभी लोगों को आलुगोड़िया सरकारी अस्पताल में जाकर ईलाज कराने को बोला गया है ।

Last updated: मई 25th, 2020 by Sanjit Modi