विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला, 2018 को लेकर जिला प्रशासन की ओर से सभी तैयारियाँ शुरू कर दी गयी है एवं जिला प्रशासन द्वारा हर संभव प्रयास किया जा रहा है कि श्रावणी मेले में पिछले वर्ष की अपेक्षा इस वर्ष और भी बेहतर और अत्याधुनिक सुविधाएँ श्रद्धालुओं को मुहैया करायी जाय। इस कड़ी में पूरे शहर के सौंदर्यीकरण के साथ-साथ कांवरिया पथ को सुंदर बनाया जा रहा है।
सड़कों पर बिछाया जा रहा है “कूल पेंट ”
इस संबंध में उपायुक्त द्वारा बतलाया गया कि श्रद्धालुओं के सुविधा को देखते हुए खिजुरिया गेट से लेकर शिवगंगा तक एवं रूटलाईन में सड़कों पर कूल पेंट बिछाने का कार्य किया जा रहा है, ताकि यहाँ आगन्तुक श्रद्धालुओं को सड़कों पर नंगे पाँव चलने में किसी प्रकार की कठिनाई का सामना न करना पड़े। इसके अलावा उन्होंने कहा कि सड़कों पर बिछायी जा रही कूल पेंट का यह खासियत है कि चिलचिलाती धूप में भी श्रद्धालुओं द्वारा इस पर नंगे पाँव चलने पर उन्हें यह ठंडक का एहसास देगा। इसके तहत् अपर समाहर्ता-सह प्रभारी श्री अंजनी कुमार दूबे द्वारा आज भ्रमण कर सड़कों पर बिछायी जा रही कूल पेंट का अवलोकन किया गया एवं वहाँ कार्य कर रहे कर्मियों को निदेशित किया गया कि कूल पेंट बिछाने का कार्य तीव्रता से किया जाय एवं इस बात का विशेष ध्यान रखा जाय कि इसके गुणवत्ता से किसी प्रकार का समझौता न हो और सभी कार्य ससमय पूर्ण हो जाय।