Site icon Monday Morning News Network

मिशन सुदेश मितवा के तहत ईसीएल ने श्रमिक स्पेशल ट्रेनों में किया भोजन पैकेट का वितरण

ईसीएल के मिशन सुदेश मितवा के तहत इस लॉकडाउन में जरूरतमंदों के बीच खाद्य सामग्री का वितरण किया जा रहा है । इस सेवा कार्य में विस्तार करते हुये  ईसीएल प्रबंधन ने अब श्रमिक स्पेशल ट्रेनों से अपने घर को जा रहे प्रवासी मजदूरों को तैयार भोजन का पैकेट और पानी बोतल का वितरण मिशन सुदेश मितवा के तहत शुरू किया है ।

सीकर राजस्थान से हावड़ा को जाने वाली 04881 संख्या की श्रमिक स्पेशल जैसे ही आसनसोल स्टेशन पर खड़ी हुई , ईसीएल के सीएसआर विभाग की टीम ने प्रत्येक बोगी के पास जाकर तैयार भोजन का पैकेट और पानी का बोतल वितरण किया ।

ईसीएल के सीएमडी प्रेमसागर मिश्रा ने शुरू किया था “मिशन सुदेश मितवा”

सीएसआर अधिकारी ने बताया कि ईसीएल के सीएमडी प्रेमसागर मिश्रा ने मिशन सुदेश मितवा का शुभारंभ किया था और यही मिशन आज लॉकडाउन और कोरोना महामारी में जरूररतमन्दों के लिये वरदान साबित हो रहा है ।

ईसीएल के सभी क्षेत्रों के ग्रामीण इलाकों में गरीबों के बीच खाद्य सामग्री का वितरण का कार्य जारी के साथ अब ट्रेनों से प्रवासी श्रमिकों को ले जा रही स्पेशल ट्रेन में सवार श्रमिकों को भोजन का पैकेट वितरण कार्य का शुभारंभ किया गया है ।

Last updated: मई 31st, 2020 by Pandaweshwar Correspondent