Site icon Monday Morning News Network

कूचबिहार गोलीकांड: चुनाव आयोग के विरुद्ध काला झंडा के साथ सालानपुर तृणमूल का विरोध प्रदर्शन

सालानपुर । सालानपुर ब्लॉक तृणमूल के तत्वाधान में रविवार को कूचबिहार गोलीकांड में केन्द्रीय वाहिनी की गोली से मारे गए पाँच तृणमूल समर्थकों के लिए चुनाव आयोग, भाजपा तथा केन्द्रीय पुलिस बल के विरुद्ध काले झंडे के साथ रूपनारायणपुर तृणमूल पार्टी कार्यालय से डाबर मोड़ तक विरोध प्रदर्शन के साथ रैली निकाली गई ।

रैली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं गृहमंत्री अमित शाह तथा चुनाव आयोग से घटना की जवाब मांगते हुए नारेबाजी की गई । मौके पर मुख्य रूप से उपस्थित सालानपुर ब्लॉक तृणमूल अध्यक्ष मो० अरमान ने कहा कि केंद्र सरकार के इशारे पर काम करने वाली चुनाव आयोग की गद्दारी की गाथा इतिहास में लिखा जाएगा, जिसमें प्रधानमंत्री और गृहमंत्री द्वारा सत्ता की लालच में नर बलि के रूप में मासूम जनता की बलि चढ़ाने की कहानी भी भी नई पीढ़ी पढ़ेगी । अभी भी बंगाल की जनता यदि इन बिचोलियों को नहीं पहचान पाई तो बहुत देर हो जाएगी, भाजपा बंगाल में राजतंत्र स्थापित करना चाहती है, दीदी की जीत की आभास होते ही मोदी और शाह बौखला गए है, फलस्वरूप केन्द्रीय जवानों से बेकसूर और बेबश पर अकारण ही गोली चलवाई जा रही है ।

सालानपुर ब्लॉक तृणमूल कॉंग्रेस महासचिव भोला सिंह ने कहा कि बंगाल में केन्द्र की भाजपा सरकार साजिश कर केंद्रीय सुरक्षा बलों का दुरुपयोग कर रही है, चुनाव आयोग भाजपा की दबाव में निष्पक्ष चुनाव नहीं करवा पा रही है, विकट स्थिति में पुलिस पैर पर गोली चलाती है, सीधा हत्या नहीं करती भाजपा का नंगा नाच आज पूरा देश देख रहा है ।बाराबनी में विधानसभा चुनाव के लिए हम लोग तैयार है,चाहे कोई भी हो हम ईंट का जवाब पत्थर से देने जानते है। मौके पर विद्युत मिश्रा, अपर्णा रॉय, सुलेखा दास,सुजीत दस्तीदार, उत्पल कर समेत समेत भारी संख्या में तृणमूल कार्यकर्ता उपस्थित थे ।।

Last updated: अप्रैल 11th, 2021 by Guljar Khan