Site icon Monday Morning News Network

चिरेका आरपीएफ द्वारा 148 प्रशिक्षु आरक्षियों का “दीक्षांत परेड” समारोह आयोजित

चित्तरंजन। चित्तरंजन रेलइंजन कारखाना(चिरेका) के ए डब्ल्यू मैदान में आज 10 सितंबर 2020 को आरपीएफ/चिरेका के प्रशिक्षण में सफल आरक्षियों के लिए भव्य “पासिंग आउट परेड सह दीक्षांत परेड” समारोह का आयोजन किया गया।

इस पासिंग आउट परेड सह दीक्षांत समारोह में विभिन्न रेल जोनों और राज्यों से आए तृतीय रंगरूट आरक्षी बैच के 148 प्रशिक्षु आरक्षियों ने हिस्सा लिया।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद प्रवीण कुमार मिश्रा महाप्रबंधक चिरेका ने पासिंग आउट परेड सह दीक्षांत समारोह का निरीक्षण किया और सभी रिक्रूट कांस्टेबल के उज्जवल भविष्य की कामना की।

मिश्रा ने अपने संबोधन में आई जी सह पीसीएससी /आरपीएफ और प्रधानाचार्य /एसटीसी /आरपीएफ के बेहतरीन प्रयासों सहित भव्य समारोहके आयोजनकी सराहना की. परेड का मुख्य आकर्षण देश भक्ति से ओत-प्रोत “निशान परेड” रहा। सभी प्रशिक्षु आरक्षी रंगरूटों को कर्तव्यनिष्ठा और समर्पण की शपथ दिलायी गई।

इस समारोह के अवसर पर मुख्य रूप से तारिक अहमद,आईजी सह पीसीएससी आरपीएफ/चिरेका,रेल सुरक्षा बल के जवान और अधिकारीगण तथा चिरेका के वरीय अधिकारीगण उपस्थित थे। समारोह में कोविद-19 के सत्तर्कता और सुरक्षा नियमों के मानदंडों का भी पालन किया गया। समारोह को कोरोना संक्रमण से सुरक्षा एवं प्रसार केरोकथाम को लेकरसोशल मीडिया के माध्यम से इसका सजीव प्रसारण भी किया गया।

इस समारोह के मंच से महाप्रबंधक महोदय के कर कमलों के द्वारा 8 माह से प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे चार मेधावी प्रशिक्षु आरक्षियों को बेस्ट ऑल राउंडर कैडेट, बेस्ट आउट डोर एंड इनडोर कैडेट तथा बेस्ट परेड कमांडर के पदक और उत्कृष्टता प्रमाण पत्र से पुरस्कृत किया। समारोह का समापन गणमान्य अतिथियों द्वारा वृक्षारोपण कार्यक्रम के साथ हुआ।

Last updated: सितम्बर 10th, 2020 by Guljar Khan