धर्म परिवर्तन के खिलाफ बैठी पंचायत और पंचायत ने सुना दिया ये फैसला

धर्म परिवर्तन के खिलाफ पंचायत मेन जुटे लोग

रुपयों का लालच व अन्य प्रलोभन देकर धर्मांतरण का मामला कुल्टी क्षेत्र के बिनोदबाँध स्थित आदिवासी पाड़ा में देखनो को मिला है.

लुक्खा मराण्डी ने फैलाया जाल

बताया जाता है कि उक्त आदिवासी पाड़ा में विगत कुछ दिनों पहले दुमका से आये मिशनरी के लुख्खा मरांडी ने ईसाई धर्म का विस्तार के लिए धार्मिक अभियान चलाया था.

झांसे आ गए दो युवक

लुक्खा मराण्डी के झांसे में  दो युवक आ गए ।

दो स्थानीय युवक जयंती सोरेन और चन्दन हेमब्रम ने इसाई धर्म काबुल कर लिया.

पूरे गाँव में हंगामा मच गया

इस धर्म परिवर्तन की खबर जब पुरे गाँव में फैली तो काफी हंगामा होने लगा।

गाँव वाले दोनों को गाँव छोड़ने के लिए दबाव बनाने लगे.

गाँव के लोग उन्हें घर छोड़कर अन्यत्र रहने को कह रहे है.

पंचायत पहुंचा मामला , गाँव छोडने का दिया फरमान

पंचायत में उमड़ी भीड़
आदिवासी पंचायत का प्रतिनिधित्व करते गाँव के मुखिया सुकु हेम्ब्रम सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति

 

इस मुद्दे को लेकर मतभेद काफी बढ़ जाने के बाद बुधवार को यह मामला स्थानीय पंचायत में पहुंचा.

जहाँ पंचायत के मुखिया सुकू हेमब्रम ने भी इसाई बने जयंती और चन्दन को गाँव छोड़ने का निर्देश दिया है.

लुक्खा मराण्डी पर दर्ज हुयी प्राथमिकी

धर्मान्तरण करवाने वाले लुख्खा मरांडी पर हीरापुर थाना में लिखित प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.

अपना घर-परिवार नहीं छोड़ना चाहते दोनों युवक

इसाई धर्म अपना चुके जयंती सोरेन और चन्दन हेमब्रम का कहना है कि वे लोग अपना घर व परिवार नहीं छोड़ना चाहते है.

और यही रहकर वे लोग अपना इसाई धर्म का पालन करेंगे.

लेकिन गाँव वाले उन्हें गाँव छुडवाने पर अमादा है.

भाजपा नेता ने कहा -प्रलोभन देकर धर्म परिवर्तन कराना है शर्मनाक

भाजपा कुल्टी मंडल के उपाध्यक्ष संतोष वर्मा ने कहा कि भारत एक लोकतांत्रिक देश है

और यहाँ सभी को अपने धर्मो का पालना करने कि पूरी आजादी है,

लेकिन किसी को प्रलोभन देकर धर्म परिवर्तन करवाना बेहद ही शर्मनाक बात है.

हिन्दू-मुस्लिम विवाद का लाभ उठा रहे हैं मिशनरी

उन्होंने कहा कि इस समय पूरे देश में हिन्दू-मुस्लिम को लेकर वाद-विवाद चल रहा है।

जिसका मिशनरी एजेंट फायदा उठा रहे हैं।

देखा जा रहा है कि मिशनरी के कुछ एजेंट घूम-घूमकर लोगो को लालच देकर इसाईयत को बढ़ावा देने में लगे हुए है।

मिशनरियों के खिलाफ नहीं उठती है आवाज

उन्होंने कहा कि यही कार्य यदि किसी मुस्लिम संगठन द्वारा किया जाता तो पुरे देश में राजनितिक पारा हाई हो जाता.

मीर हाशिम ने पल्ला झाड़ा

आसनसोल नगर निगम के मेयर परिषद् सदस्य (अल्पसंख्यक) मीर हाशिम ने कहा यह पुलिस-प्रशासन का विषय है और उन्हें इसपर कार्यवाई करनी चाहिए.

अड़ गए हैं मुखिया जी

आदिवासी पाड़ा के मुखिया सुकू हेमब्रम ने कहा कि धर्मं परिवर्तन गलत नहीं है।

लेकिन यदि कोई दूसरा धर्म अपनाता है तो उसे वर्तमान स्थान को छोड़ देने में ही भलाई है।

नहीं तो काफी समस्या उत्पन्न होने लगेगी.

इसलिए इन दोनों को गाँव में नहीं रहने दिया जा सकता है.

करेंगे बृहद आंदोलन

मुखिया सुकू हेमब्रम  ने कहा कि आज पंचायत बुलाई गयी थी जिसमे हीरापुर थाना को भी शामिल होना था।

लेकिन पुलिस नहीं आई इसलिए अब फैसला हमलोग आपस में ही कर लेंगे।

यदि बाद में पुलिस-प्रशासन कोई अड़चन पैदा करती है तो हमलोग वृहद् आन्दोलन करने को बाध्य होंगे.

Last updated: सितम्बर 1st, 2017 by Pankaj Chandravancee

Pankaj Chandravancee
Chief Editor (Monday Morning)
अपने आस-पास की ताजा खबर हमें देने के लिए यहाँ क्लिक करें

पाठक गणना पद्धति को अब और भी उन्नत और सुरक्षित बना दिया गया है ।

हर रोज ताजा खबरें तुरंत पढ़ने के लिए हमारे ऐंड्रोइड ऐप्प डाउनलोड कर लें
आपके मोबाइल में किसी ऐप के माध्यम से जावास्क्रिप्ट को निष्क्रिय कर दिया गया है। बिना जावास्क्रिप्ट के यह पेज ठीक से नहीं खुल सकता है ।