Site icon Monday Morning News Network

पोलियो मुक्त भारत बनाने में स्वास्थ्य कर्मियों का योगदान महत्त्वपूर्ण -मुकुंद साव

वर्ष 2014 में ही विश्व स्वास्थ्य संगठन ने भारत को पोलियो मुक्त घोषित किया था, और तत्कालीन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी और स्वाथ्य मंत्री डॉ० हर्षवर्धन जी को विश्व स्वास्थ्य संगठन ने बढ़ाई दी थी, दूसरी ओर अब देश में कोरोना महामारी के खिलाफ भी मोदी सरकार की मुहिम रंग लाती दिख रही है, ऐसे में हम ये कोरोना की जंग जीत जाएँगे यह उम्मीद है, ये बातें आज विश्व पोलियो दिवस के अवसर पर स्वास्थ्य कर्मियों और पोलियो कर्मियों के नाम संदेश में सांसद प्रतिनिधि मुकुंद साव ने कहा।

उन्होंने कहा कि पोलियो दिवस मनाने के पीछे उद्देश्य है कि लोग जागरूक रहे, पोलियो टीकाकरण के बारे में जागरूकता बढ़ाने और पोलियो को खत्म करने केलिए हर साल 24 अक्तूबर को दुनिया भर में विश्व पोलियो दिवस मनाया जाता है, विश्व पोलियो दिवस पोलियो मुक्त दुनिया की ओर वैश्विक प्रयासों को उजागर करने और दुनियाँ के हर कोने से पोलियो उन्मूलन की लड़ाई में उनलोगों के अथक योगदान का सम्मान करने का अवसर प्रदान करता है, विश्व पोलियो दिवस के अवसर पर स्वास्थ्य कर्मियों का योगदान महत्त्वपूर्ण है सभी बधाई के पात्र है, पोलियो मुक्त भारत बनाने में स्वास्थ्य कर्मियों जैसे ए एन एम मीना कुमारी, आरती कुमारी, आँगनवाड़ी सेविका शीला देवी, हेमंति देवी, यशोदा देवी ,सुनीता देवी, शारदा कुमार सहित कई गण मान लोगों का सराहनीय योगदान रहा है।

Last updated: अक्टूबर 24th, 2021 by Aksar Ansari