Site icon Monday Morning News Network

पाइपलाइन के लिए ग्रामीण को सड़कों को बर्बाद कर दिया ठेकेदारों ने,आज तक नही मिला पेयजल

सालानपुर। किसी ने ठीक ही कहा है, विकास ही विनाश का सबसे बड़ा कारक है, किन्तु विकास के नाम पर विनाश किया जाए और विकास का कोई अता पता नही तो आप क्या कहेंगें।

ऐसा ही कुछ नज़ारा इन दिनों सालानपुर ब्लॉक के अंतर्गत लगभग 11 पंचायतों की सैकड़ों गांवों की है, जहाँ घर घर पेयजल पहुँचाने के लिए लगभग करोड़ों रुपए की लागत से बनी सैकड़ों पीसीसी सड़क की बलि चढ़ा दी गई,

सालानपुर ब्लॉक के देंदुआ ग्राम पंचायत के लेफ्ट बैंक, होदला, महेशपुर, अजितेश नगर समेत अन्य कई इलाकों में जुलाई 2022 में घर घर पेयजल कनेक्शन किया गया,

जिसके लिए भारी पैमाने पर गाँव मोहल्ले की पीसीसी सड़कों को मशीनों द्वारा तोड़ा गया, पीएचई विभाग की अगुवाई में चल रहे इस कार्य मे कहा गया था कि ठेकेदार द्वारा सड़कों की मरम्मत करा दी जाएगी,

किन्तु आज 14 महीना बीतने के बाद भी ना तो नल में पानी आया और ना ही सड़क की मरम्मत की गई, अलबत्ता नारियल फोड़ फोड़ के उद्घाटन होने वाली पीसीसी सड़क अब बारिश में नाली का रूप धारण कर चुकी है।

ग्रामीणों का कहना है कि कई वर्षों बाद पंचायत द्वारा 100-100 फिट करके पीसीसी सड़क बना था, किन्तु पाइपलाइन बिछाने वाले ठेकेदार ने निर्दयतापूर्वक सड़कों को जेसीबी मशीन से उखाड़ कर बर्बाद कर दिया और आज तक मरम्मत नही किया गया, और ना ही पानी मिल सका, घर पर लगी नल कनेक्शन अब सोभा की वस्तु बन गई है।
कहा जाता है की मुख्यमंत्री जल स्वप्न योजना के तहत घर घर पेयजल पहुँचाने की इस योजना का ठेका नेता और मंत्री के करीबियों को ही मिला था,

सर पर बड़ा हाथ होने के कारण ठेकेदारों ने नियमों को ताख पर रखकर धड़ल्ले से काम करना सुरु किया, इस दौरान शायद ही ऐसा कोई सड़क हो जिसे इन ठेकेदारों ने बर्बाद नहीं किया हो। ऎसे में इस कार्य को आप विकास या विनाश कहेंगें?

मामलें को लेकर जिला परिषद सदस्य मो०अरमान से इस संदर्भ में पूछने पर उन्होंने बताया कि कुछ जगहों पर सड़क का रिपेयरिंग किया गया है, बाकी जगहों पर भी जल्द हो इसका प्रयास किया जाएगा। वही उन्होंने पेयजल आपूर्ति के लिए कहा कार्य प्रगति पर है 2024 से पहले सभी को पानी मिलने लगेगा।

Last updated: सितम्बर 23rd, 2023 by Guljar Khan