Site icon Monday Morning News Network

ठेका श्रमिकों के बोनस की मांग पर काजोड़ा एरिया कार्यालय में प्रदर्शन

काजोड़ा एरिया में कार्यरत ठेका श्रमिकों के बोनस की मांग पर तृणमूल नेता प्रदीप पोद्दार एवं बीर बहादुर सिंह के नेतृत्व में एक रैली की गयी एवं काजोड़ा एरिया कार्यालय में प्रदर्शन किया गया। रैली को संबोधित करते हुये तृणमूल नेता प्रदीप पोद्दार ने कहा कि एक तरफ जहां कोलियरी अपने श्रमिकों को 60 हजार रुपया बोनस दे रही है तो दूसरी तरफ समान कार्य करने वाले श्रमिकों को कोई भी बोनस नहीं मिल रहा है। उन्होने कहा कि दुर्गापूजा पश्चिम बंगाल का सबसे बड़ा त्योहार है। बोनस के अभाव में ठेका श्रमिकों के बच्चे पूजा उत्सव से वंचित रह जाएँगे। उन्होने कहा कि ठेका श्रमिकों को “हाई पावर कमिटी ” द्वारा तय पारिश्रमिक भी नहीं मिलता है। कोलियरी में ठेका श्रमिकों का शोषण हो रहा है। उन्होने कहा की ममता बनर्जी के नेतृत्व में तृणमूल कांग्रेस हर शोषण के खिलाफ आंदोलन करती रही है और करती रहेगी।

बोनस के लिए ठेका श्रमिकों की ओर से एक मांग पत्र जीएम कार्यालय में उपस्थित कार्मिक प्रबन्धक एनके सिंह को सौंपा गया ।

Last updated: अक्टूबर 9th, 2018 by News-Desk Andal