Site icon Monday Morning News Network

ठेकदार और प्रबंधन मिलकर खा जाते हैं मजदूर का पैसा , श्रमिकों ने किया हड़ताल

काम बंद कर विरोध प्रदर्शन करते ठेका मजदूर

काजोड़ा एरिया अंतर्गत सेन्ट्रल काजोड़ा कोलियरी में ठेका मजदूर श्रमिकों ने बुधवार को ठेका मजदूर विनोद बाउरी के नेतृत्त्व में सेन्ट्रल काजोड़ा के ठेका श्रमिकों ने अपना काम को ठप कर रखा और धरने पर बैठ गए जिसके बाद कोलियरी में अफरा-तफरी मच गयी ।

पूछे जाने पर विनोद बाउरी ने बताया कि हमलोगों के साथ यहाँ के जेनेरल मैनेजर सौतेला व्यवहार कर रहा है । भारत सरकार से दैनिक मजदूरी सात सौ संतावन रुपया से नौ सौ पंद्रह रुपया है परन्तु हमलोगों को मात्र दो सौ अस्सी रुपया से तीन सौ रुपया दिया जाता है साथ ही साथ पी एफ़, मेडिकल व अन्य सुरक्षा नहीं दिया जाता है ।

खदान के अन्दर जाने के लिए जूता या किसी प्रकार की सुरक्षा ठेकेदार के तरफ से न ही काजोड़ा एरिया के मेनेजमेंट के तरफ से दिया जाता है जिसको लेकर हमलोगों ने कई बार इसके लिए आन्दोलन किये हैं परन्तु किसी के कानों में जू तक नहीं रेंगता । हमलोग किसके पास इसके लिए फ़रियाद लेकर जाएँ ।

एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि सरकार के तरफ से जब इसका रेट दिया गया है तो उतना पैसा भी आता होगा परन्तु यहाँ का ठेकेदार और मेनेजेमेंट मिलकर खा जाता है । यदि हमलोगों की मांग को जल्द नहीं पूरा किया गया तो ये आन्दोलन का रूप बड़ा होगा और इसका जिम्मेदार यहाँ का मेनेजमेंट और ठेकेदार होगा ।

उक्त मौके पर ज्योतिन बाउरी, सोइलेन बाउरी, मजनू सिंह, दीपक गोप, सुर्लभ बाउरी,दयामोय बाउरी भैरव दास व अन्य लोग उपस्थित थे ।

Last updated: जुलाई 11th, 2019 by Shivdani Kumar Modi