Site icon Monday Morning News Network

सेफ्टी  बेल्ट टूट जाने के कारण चिरेका में ठेका श्रमिक की मौत

चित्तरंजन रेलइंजन कारखाना (चिरेका) के इस्पात संयत्र (स्टीला फाउंड्री) शॉप में रविवार दोपहर लगभग तीन बजे 22 वर्षीय ठेका श्रमिक की मौत छत से गिरने के कारण हो गई।

रेलवे पुलिस बल (आरपीएफ) सूत्रों ने बताया कि ठेका श्रमिक 22 वर्षीय राजन ओझा पिता जयप्रकाश ओझा ग्राम पकियार विशुनपूर थाना घुघली जिला महाराजगंज (उत्तर प्रदेश) का निवासी बता जा रहा है।

जानकारी के अनुसार घटना दोपहर को स्टील फाउंड्री के छत पर सोलर सिस्टम का पैनल लगाने का कार्य चल रहा था। मृतक राजन ओझा पैनल की जाँच करने के लिए ऊपर चढ़ा। हालांकि राजन ने सेफ्टी  बेल्ट, हेलमेट आदि सभी सुरक्षा उपकरण के साथ कार्य कर रहा था। परन्तु सेफ्टी  बेल्ट टूट जाने के कारण हादसा हुआ।

मृतक राजन के साथ कार्य करे रहे अन्य सहयोगियों ने बताया कि 40 फिट की ऊंचाई में शॉप के छत पर पैनल लगाने का कार्य चल रहा था। अचानक राजन का सेफटी बेल्ट टूटजाने से जमीन पर गिरगया। बताया कि घटना के बाद तत्काल उसे चित्तरंजन के कस्तुरबागाँधी अस्पताल में भर्ती किया जहाँ चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

घटना की सूचना मिलते ही आरपीएफ टाउन पोस्ट के एएसआई केके दास, आरपीएफ बल के साथ अस्पताल पहुँच कर मृतक के साथियों से दुर्घटना के बारे जानाकरी लिया। इस मामले में चिरेका प्रवक्ता मंतार सिंह ने बताया कि घटना की जानकारी मिली है। इसके बारे और भी जानाकरी ले कर बताया जायेगा।

Last updated: नवम्बर 11th, 2019 by kajal Mitra