Site icon Monday Morning News Network

खदान में चाल गिरने से ठेका श्रमिक की मौत , काफी हँगामा

contract-labour-death-central-kajora-andal

घटनास्थल पर हँगामा करते श्रमिक

अंडाल(शिवदानी)-काजोड़ा मोड़ स्थित सेण्टर काजोड़ा कोलियरी में उषा ट्रेडर्स के काॅन्ट्रैक्टर प्रदीप बनर्जी के नेतृत्व में मुकुंदपुर का सुकांतो कोड़ा(32 वर्ष) जो पिछले दस वर्षों से रिसेस कटिंग का काम करता था बुधवार को दुर्घटना का शिकार हो गया और उसकी मौत हो गयी। उसकी मौत से पूरी कोलियरी में हँगामा मच गया। श्रमिकों ने काफी विरोध प्रदर्शन किया ।

ठेकेदार प्रदीप बनर्जी के निर्देश के अनुसार सेंट्रल काजोड़ा कोलियरी में सुकांतो कोड़ा को कार्य पर भेजा गया जहाँ कार्य करने के दौरान दोपहर बारह बजे खदान के अन्दर कोयला का चाल के गिरने से ही उसकी घटना स्थल पर उसकी मृत्यु हो गई । घटना के बाद वहाँ पर अन्य काॅन्ट्रैक्टर के अंदर कार्य करने वाला कर्मी तथा ईसीएल कर्मी में हड़कंप मच गया । देखते-देखते पूरे क्षेत्र में श्रमिकों का गुस्सा फूटने लगा और स्थानीय लोग कोलियरी में भरने लगे । सूचना देने पर भी कोलियरी मैनेजर संजय कुमार घटना स्थल पर नहीं पहुँचे जिसके चलते लोगों का गुस्सा और बढ़ता गया ।

कोलियरी के एजेंट आर आर श्रीवास्तव, एरिया पर्सनल मैनेजर एन के सिंह मौके पर पहुँचे लेकिन लोगों ने उसकी एक भी न सुनी । लोगों का गुस्सा इस बात पर भी था कि इतनी बड़ी संख्या में यहाँ पर लोग काम करते है परन्तु यहाँ एक भी स्ट्रेचर नहीं है , न ही किसी प्रकार की सुविधा है जिससे तत्काल छोटी-मोटी दुर्घटना के लिए भी प्राथमिक उपचार कराया जा सके ।

सूत्रों के अनुसार मैनेजर को बार-बार उक्त चल के गिराने की बात कही जा रही थी परन्तु मैनेजर या किसी भी मेनेजमेंट को इस ओर ध्यान नहीं गया जिसके चलते उक्त घटना घटी । समाचार लिखे जाने तक किसी प्रकार का समझौता नहीं हो पाया था समझौते की प्रक्रिया चल रही थी।

Last updated: मई 8th, 2019 by Shivdani Kumar Modi