Site icon Monday Morning News Network

ईसीएल सीएमडी समेत सभी निदेशकों और मजदूर नेताओं की उपस्थिति में खुट्टाडीह कोलियरी में कण्टीयूनर माइंस का हुआ उद्घाटन

पांडेश्वर । खुट्टाडीह कोलियरी में चीन और भारत की भागीदारी वाली कम्पनी सी मैट ,कोंसेटियम की कँटीयूनर माइंस का उद्घाटन ईसीएल के सीएमडी प्रेमसागर मिश्रा ,तकनीकी निदेशक जेपी गुप्ता ,बी बीरा रेड्डी ,कार्मिक निदेशक बी वीरा रेड्डी, वित्त निदेशक जेसी दे ,सीएमडी के तकनीकी सचिव नीलांदरी राय समेत पांडेश्वर क्षेत्र के सभी मजदूर संगठनों की उपस्थिति में नारियल फोड़ कर बुधवार को हुई । इस अवसर पर खुट्टाडीह कोलियरी सीएम इकलाइन के पास सभा का भी आयोजन हुआ ,जहाँ पर क्षेत्र के महाप्रबंधक एके धर ,एजीएम कुमुद मिस्त्री ,डीजीएम एके राय ,प्रमोद कुमार कृष्णा प्रसाद ,अनिल कुमार ,प्रबंधक विद्युत बनर्जी ने सीएमडी समेत सभी अतिथियों का स्वागत किया।

अपने संबोधन में सीएमडी ने यहाँ की मिट्टी को भूमि को नमन करते हुए सभी को प्रणाम जताते हुए कहा कठिन परिश्रम का कोई विकल्प नहीं है हमें अपने कौशल को दर्शाना होगा ,कार्य कुशलता को एक चैलेंज लेकर चलना होगा तभी हम विजयी होंगे ,और वह संजीवनी बूटी है हमें ऑर्गेनिक जॉब क्रेट करना होगा ,जब कोई नयी परियोजना लगती है या नयी कम्पनी आती है तो उसमें बहुत श्रमशक्ति की जरूरत पड़ती है ,और हमलोग और सीएम लायेंगे और रोजगार का अवसर भी देंगे । तकनीकी निदेशक ने कोयला की उत्पादन बढ़ाने में सहभगिता वाली सीएम सार्थक होगी ।

कार्मिक निदेशक ने आज के दिन को खुट्टाडीह कोलियरी और पांडेश्वर क्षेत्र के स्वर्णमिक बताया और कहा कि नौ दस वर्षों तक कोनसोटीयम कम्पनी के माध्यम हमलोग कोयला का अच्छी उत्पादन करके क्षेत्र की दशा सुधारने के साथ ईसीएल की कोयला उत्पादन में सहयोग करेंगे । सीएमडी ने समेत सभी अधिकारियों और मजदूर नेताओं के साथ झंडी दिखाकर सीएम मशीन को खदान में उतारने के कार्य का शुभारंभ किया ,मंच का संचालन क्षेत्रीय अभियंता विद्युत यांत्रिक डीके सिन्हा ने किया ।इस अवसर पर युवा अभियंता मनोज सन्थवाल ,कोनसोडियम कम्पनी के निदेशक वापी दे समस्त सभी कर्मी और नेता उपस्थित थे ।

Last updated: जनवरी 27th, 2021 by Pandaweshwar Correspondent