Site icon Monday Morning News Network

बंकोला क्षेत्र के कुमाडीह बी कोलियरी में उतरा कँटीयूनर मशीन 2

पांडवेश्वर । बंकोला क्षेत्र के कुमाडीह बी कोलियरी में शुक्रवार को कँटीयूनर मशीन दो को खदान के अंदर उतारने के लिये ,पूजा अर्चना के साथ उसका उद्घाटन क्षेत्र के महाप्रबंधक संजय कुमार साहू ,एजीएम विनेश शर्मा ,एजेंट ,प्रबंधक और कम्पनी के अधिकारियों ने नारियल फोड़कर मशीन को खदान में उतारने के लिये फीता भी काटा ,सोशल डिस्टेंसी को मानते हुए कम संख्या में लोगों के बीच कँटीयूनर मशीन को खदान में उतारने के लिये चालू किया ।

क्षेत्र के महाप्रबंधक संजय कुमार साहू ने कहा कि पहले से जेएमएस कम्पनी की कँटीयूनर मशीन खदान में कार्य कर रही है और आज गेनवेल ,कोमोसेल्स ,प्राइवेट लिमिटेड की कँटीयूनर मशीन खदान के अंदर उतारी जा रही है ,जिससे कोयला उत्पादन में बढ़ोत्तरी होगी।

उन्होंने कहा कि ईसीएल के सीएमडी ने जिस तरह से ईसीएल में कोयला उत्पादन में बढ़ोत्तरी को लेकर सभी संसाधनों की उपलब्धता सुनिश्चित कर रहे है और लगातार दिशानिर्देश दे रहे है ,उसी कड़ी में सीएम दो को शुरू होने से कुमाडीह बी कोलियरी का कोयला उत्पादन बढ़ने में मदद मिलेगी और चालू वितीय वर्ष में बंकोला क्षेत्र को मिले भूमिगत खदान से 22 लाख 27 हजार मैट्रिक टन कोयला उत्पादन लक्ष्य को पूरा किया जायेगा।

Last updated: जनवरी 9th, 2022 by Pandaweshwar Correspondent