मधुपुर शहर में इन दिनों नगरपालिका के नोटिस की धज्जियाँ उड़ा कर अवैध तरीके से निर्माण कार्य किया जा रहा है। शहर के गीता प्रेस गली में बासकी डालमिया का भव्य भवन का निर्माण विगत कई महीनों से हो रहा था।
इसकी सूचना नगर परिषद को मिली नगर परिषद के द्वारा इस पर तत्काल 20 जून को ही काम बंद करने का नोटिस तामिला कर दिया . लेकिन आज फिर जब 16 जुलाई को देखा गया वहाँ निर्माण कार्य जारी था. इसकी जानकारी जब कार्यपालक पदाधिकारी सुशील कुमार से ली गई कि आखिर किस आधार पर भवन निर्माण कार्य हो रहा है , तो उन्होंने कहा कि उन्हें पहले फाइन किया गया था और अभी फिलहाल उन्हें कार्य करने के लिए कोई अनुमति नहीं दी गई है। बावजूद कार्य हो रहा है। इस पर जाँच कराकर रोक लगाई जाएगी।
वहीं सूत्रों से खबर मिली है कि नगर पालिका के द्वारा गलत ढंग से नक्शा पास कराने की तैयारी किया जा रहा है। जो नियम विरुद्ध है इस संबंध में अधिकारियों का बयान भी है कि नगर विकास के नियम के मुताबिक ऑफलाइन नक्शा नहीं पास हो सकता है , पर नगर परिषद ऐसा करने की तैयारी कर रहा है , आखिर वजह क्या है कौन लोग इसके पीछे हैं , क्या नगर पालिका के द्वारा बास्की डालमिया को पेनल्टी किया गया है । अगर उन्हें पेनल्टी किया गया है तो कितना और नहीं किया गया है तो क्यों यह एक बड़ा सवाल है जो मधुपुर की जनता पूछ रही है।