मधुपुर । इंटरमीडिएट कला, विज्ञान व वाणिज्य संकाय के सत्र 2020-22 में नामांकन के लिए मधुपुर महाविद्यालय में नामांकन समिति की बैठक सोमवार को प्राचार्य डॉ. पी.के. राय की अध्यक्षता में हुई।
समिति की ओर से सत्र 2020-22 में 11 वीं के छात्रों के नामांकन के लिए आगामी 30 जुलाई से ऑनलाइन आवेदन की तिथि निर्धारित की गई। जबकि एक सप्ताह के बाद मेघा सूची निर्गत होने के बाद जिन आवेदकों के कागजात सही होंगे। उनका नामांकन ऑनलाइन लिया जाएगा।
कोरोना वायरस के प्रकोप को देखते हुए नामांकन कार्य ऑनलाइन होगा। वहीं 12 वीं कक्षा के छात्र/छात्राओं का नामांकन 1 अगस्त से की जाएगी। नामांकन में झारखंड सरकार के आरक्षण नियमों का पूर्ण रूप से पालन किया जाएगा। इंटर से संबंधित सभी प्रकार की सूचनाएं महाविद्यालय के वेबसाइट www.madhupurcollege.com पर उपलब्ध होगी। जबकि छात्र-छात्राओं को नामांकन के लिए कॉलेज के वेबसाइट पर आवेदन करना है। बैठक में डॉ.रत्नाकर भारती, डॉ.भरत प्रसाद, डॉ.रंजीत कुमार,रंजीत कुमार प्रसाद,होरेन हांसदा, गोपाल चंद्र राय ,शिव नंदन राय,राम चन्द्र झा,अंशु श्रीवास्तव, कुंदन कुमार मौजूद थे ।