Site icon Monday Morning News Network

आमडांगा के आठ नंबर सिड़ी धौड़ा इलाके में पीसीसी सड़क का निर्माण

सालतोड़ ग्राम पंचायत के आमडांगा के आठ नंबर सिड़ी धौड़ा इलाके में मंगलवार को सह सभापति शशिभूषण प्रसाद यादव के नेतृत्व में नारियल फ़ोर कर चार पीसीसी सड़क का निर्माण एवं आमडांगा भुईयाँ पाड़ा मैं आईसीडीएस शौचालय सहित एक नाहन घर का निर्माण भी एवं बिजली और पानी की भी व्यवस्था की गई एवं आमडांगा मैं एक चबूतरा का भी निर्माण कार्य किया गया।

जिसमें से इलाके के आठ नंबर स्थित करीब तीन लाख की लागत से एक पीसीसी सड़क का निर्माण करवाया गया वहीं इलाके के सिड़ी धौड़ा में करीब एक लाख की बजट से एक सड़क का निर्माण करवाया गया तो तीन इलाकों में छह काम अगर हम इलाके की आम डांगा की अगर बात करें तो वहाँ करीब डेढ़-डेढ़ लाख रुपए की लागत से दो सड़क का निर्माण करवाया गया ।

वहीं पुराना आईसीडीएस के आम डांगा भुंइया पाड़ा में दो लाख रुपए की लागत से एक बिजली एवं पानी का कनेक्सन नहाने के लिए नाहन घर और एक शौचालय और उसके साथ एक आमडांग मैं चबूतरा का निर्माण भी करवाया गया। साथ ही नाहन घर और शौचालय में बिजली और पानी की व्यवस्था भी की गई इस तामम कार्यों में करीब नव लाख पचास हजार रुपए की खर्च हुई ।

इस मौके पर सालतोड़ ग्राम पंचायत के प्रधान सुमित सागर प्रसाद यादव,तेज नारायण राम,ग्रीश केश भगत,विजय कुमार राम,संजय यादव,राम बनीत सिंह,अवध नारायण सिंह सहित कई अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

Last updated: मार्च 17th, 2020 by News-Desk Asansol