Site icon Monday Morning News Network

लापरवाह जनप्रतिनिधियों के निकम्मेपन के कारण ओवरब्रिज का निर्माण रुका: डॉ. ध्रुव भगत

साहिबगंज। साहिबगंज जिला विकास समिति की बैठक समिति के एल सी रोड स्थित कार्यालय में रविवार को आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता पूर्व विधायक डॉ. ध्रुव भगत ने किया। बैठक के पूर्व जननायक कर्पूरी ठाकुर की तस्वीर पर माल्यार्पण कर कर्पूरी जयंती मनाया गया। तत्पश्चात आयोजित बैठक को संबोधित करते हुए साहिबगंज जिला विकास समिति के अध्यक्ष अरविंद कुमार गुप्ता ने कहा-साहिबगंज शहर के पूर्वी एवं पश्चिमी रेलवे क्रॉसिंग पर ओवरब्रिज नहीं रहने के कारण लोगों को काफी परेशानी हो रही है। दोनों रेलवे क्रॉसिंग के घंटों बंद रहने के कारण अक्सर वहाँ जाम की स्थिति उत्पन्न हो जाती है।

गुप्ता ने आगे कहा कि शहर इस तरफ है, और तमाम सरकारी कार्यालय रेलवे लाइन के उस पार अवस्थित है। सदर अस्पताल, बस स्टैंड, प्रखंड विकास पदाधिकारी कार्यालय, अंचलाधिकारी कार्यालय, वन विभाग कार्यालय, शिक्षा विभाग कार्यालय, स्टेडियम, नगरपालिका, नवोदय स्कूल, संध्या कॉलेज, डी.सी. ऑफिस सहित कई अन्य कार्यालय रेलवे लाइन के उस पार है, अतः जरूरत है साहिबगंज शहर में कम से कम एक ओवर ब्रिज जल्द से जल्द बने।

बैठक को संबोधित करते हुए समिति के उपाध्यक्ष डॉ. ध्रुव भगत ने कहा कि पिछले 10 वर्षों से लगातार अखबारों में जनप्रतिनिधियों के माध्यम से सुन रहा हूँ कि साहिबगंज के पूर्वी एवं पश्चिमी रेलवे क्रॉसिंग पर ओवरब्रिज का निर्माण होगा, परंतु लापरवाह जनप्रतिनिधियों के निकम्मेपन के कारण आज तक ओवर ब्रिज का निर्माण नहीं हो सका।

उपाध्यक्ष मोहम्मद अनवर अली ने कहा कि सदर अस्पताल जाने के क्रम में रेलवे क्रॉसिंग पर घंटों जाम में फंस जाने के कारण कई पेशेंट की जान भी जा चुकी है। इसीलिए शहर के बीचोंबीच कम से कम एक ओवरब्रिज जल्द से जल्द बनना चाहिए।

समिति के सचिव जगत किशोर यादव ने कहा कि ओवरब्रिज निर्माण के लिए आंदोलन होना चाहिए। अतः बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि सर्वप्रथम झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन एवं केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से समिति का एक शिष्टमंडल मिलकर या उपायुक्त के माध्यम से ज्ञापन सौंपेगी। फिर भी अगर एक माह के अंदर ओवरब्रिज का निर्माण कार्य आरंभ नहीं किया गया तो साहिबगंज जिला विकास समिति के बैनर तले जोरदार आंदोलन आरंभ किया जाएगा।

बैठक में मुख्य रूप से ललन सिंह, राजीव कुमार साह, सिद्धार्थ कुमार, निरंजन कुमार गुप्ता, संतोष कुमार मोदी, सुमन कुमार झा, दुर्गा प्रसाद गुप्ता, अजीत कुमार, मोहम्मद शाहिद परवेज, संजय कुमार धीरज सहित कई सदस्य उपस्थित थे।

Last updated: जनवरी 24th, 2021 by Sanjay Kumar Dheeraj