Site icon Monday Morning News Network

रेलवे के इस कारखाने में हो रहा है कोरोना मरीजों के लिए अस्पताल बेड एवं मेडिकल साइड टेबल्स का निर्माण

भारत में कोरोना (COVID-19) जैसे महामारी की रोकथाम एवं आइसोलेशन वार्ड की सेवा में विस्तार के लिए भारतीय रेल ने इस महामारी से सुरक्षा एवं बचाव के उपाय के लिए कई जरूरी कदम उठा रखे हैं। इसकी जरूरत और मांग पर रेलवे बोर्ड के भरोसे को पूरा करते हुए भारतीय रेल की विद्युत रेल इंजन उत्पादन इकाई, चित्तरंजन रेलइंजन कारखाना ने भी अस्पताल के लिए 35 मेडिकल बेड एवं 50 साइड टेबल्स जैसे आवश्यक वस्तुओं के निर्माण कर लिया हैं।

बड़ी मात्रा में इन सामानों का निर्माण कारखाने में वरीय अधिकारियों के मार्गदर्शन में कर्मचारियों द्वारा किया जा रहा है ताकि मांग के अनुसार इन वस्तुओं की आपूर्ति की जा सके।

भारतीय रेल की सहयोगी इकाई चित्तरंजन रेल इंजन कारखाना नोवेल कोरोना वायरस (COVID-19) महामारी के प्रसार को रोकने में महत्त्वपूर्ण भूमिका अदा कर रहा है। इसकी आवश्यकता को समझते हुए चित्तरंजन रेलइंजन कारखाना ने इन सामग्रियों के निर्माण कार्य को आने वाले दिनों में जारी रखने का निर्णय लिया है ।

यह भी पढ़ें

रेलवे के इस लोको शेड में रेलकर्मी प्रतिदिन बना रहे हैं 1250 लीटर सैनिटाइजर एवं 900 मास्क

Last updated: अप्रैल 6th, 2020 by Guljar Khan