Site icon Monday Morning News Network

पथश्री अभियान से सालानपुर ब्लॉक में चार सड़कों का निर्माण कार्य प्रारंभ

सलानपुर । राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की आह्वान पर राज्य की सड़कों को युध्स्तर पर निर्माण और दुरुस्त करने के लिए “पथश्री अभियान” को बल दिया है । गुरुवार को “पथश्री अभियान” योजना के माध्यम से सालानपुर ब्लॉक स्थित चार पंचायतों में नए सड़क कार्यों का निर्माण कार्य प्रारंभ किया गया।मौके पर उपस्थित पश्चिम बर्द्धमान आसनसोल महकमाएसडीओ देबजीत गांगुली, सलानपुर पंचायत समिति सभापति फाल्गुनी कर्मकार घासी, सहसभापति विद्युत मिश्रा, सलानपुर बीडीओ तपन सरकारएवंसामाजिक कार्यकर्ता भोला सिंह के नेतृत्व में रूपनारायणपुर पंचायत के संसद नंबर 16 स्थित मिलन मंदिर के समीप पंचायत के फंड से 3 लाख की लागत से 300 फिट पक्की सड़क के निर्माण कार्य प्रारंभ किया गया ।

जीतपुर उत्तरराम पंचायत के एमजीएनआरईजीएस फंड से लगभग3लाख40हजार खर्च से पक्की सड़क की निर्माण एवं अचडा पंचायत में 5 लाख 61 हजार रुपये खर्च से एक पक्की सड़क, साथ ही 5 लाख 64 हजार खर्च से कल्ल्या पंचायत में भी एक सड़क निर्माण के कार्य का शुभारंभ किया गया।

इस मौके पर एसडीओ देबजीत गांगुली के साथ सालानपुर ब्लॉक अधिकारी तपन सरकार, पंचायत समिति अध्यक्ष फाल्गुनी कर्मकार घासी ने कहापरियोजना के तहत सालानपुर ब्लॉक में 31 सड़कों पर काम शुरू किया गया है।

पथश्री अभियान आज से 15 अक्टूबर तक पंद्रह दिनों तक चलेगा। जिसका शुभारंभ आजमुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने राज्यव्यापी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से शुभारंभ किया।

उद्घाटन समारोह में रूपनारायणपुर पंचायत प्रधान रानू रॉय, सलानपुर ब्लॉक तृणमूल महासचिव भोला सिंह,जीतपुर पंचायत प्रधान तापस चौधरी, जिला परिषद सदस्य कैलाश पति मण्डल, समिति विभागाध्यक्ष उत्पल कर, सुशांत हेम्ब्रम, पंचायतसदस्य संतोष चौधरी, अनीता दास, अभिजीत गुप्ता समेत अन्य उपस्थित थे।

Last updated: अक्टूबर 1st, 2020 by Guljar Khan