पांडेश्वर । संविधान दिवस का पालन गुरुवार को पांडेश्वर क्षेत्र के सभी कोलियरियों में किया गया। पांडेश्वर क्षेत्र के खुट्टाडीह ओसीपी में डीजीएम प्रमोद कुमार की नेतृत्व में कर्मियों और कार्यालय कर्मियों ने शपथ लेकर संविधान की रक्षा करने की प्रण लिया । खुट्टाडीह ओसीपी कार्यालय के पास डीजीएम प्रमोद कुमार ने शपथ दिलाते हुए कहा कि हम भारत के लोग भारत को एक (सम्पूर्ण प्रभुत्व सम्पन्न समाजवादी पंथनिरपेक्ष लोकत्रांतमक गणराज्य)बनाने के लिये तथा उसके समस्त नागरिकों को, सामाजिक आर्थिक और राजनैतिक , न्याय विचार, अभिव्यक्ति , विश्वास, धर्म, और उपासना की स्वतंत्रता प्रतिष्ठा और अवसर की समता प्राप्त करने के लिये, तथा उन सब में व्यक्ति की गरिमा और( राष्ट्र की एकता और अखण्डता) सुनिश्चित करने वाली बंधुता बढ़ाने के लिये हम दृढ़संकल्प होकर इस संविधान को आत्माप्रित करते है ।
इस अवसर पर क्षेत्रीय एलारी अधिकारी टीके बनर्जी , समेत अन्य अधिकारी और कर्मी उपस्थित थे ,जबकि संविधान दिवस पर समिति विभागाध्यक्ष संतोष पासवान के नेतृत्व सड़क पर आते जाते लोगों के बीच मिठाई खिलाकर संविधान दिवस पर खुशियाँ मनाई गयी।