Site icon Monday Morning News Network

सिवड़ी -सियालदह मेमू एक्सप्रेस ट्रेन को मानकर स्टेशन पर ठहराव की उठी मांग, यात्रियों में नाराजगी

बुदबुद। मानकर रेलवे स्टेशन पर 13180 सिवड़ी -सियालदह और13179 सियालदह -सिवड़ी मेमो एक्सप्रेस ट्रेन को मनकर रेलवे स्टेशन पर यात्रियों ने ठहराव की मांग की है। सियालदह स्टेशन जाने के लिए मानकर स्टेशन पर किसी भी सीधे ट्रेन का कोई ठहराव नहीं है। जिससे यात्रियों को परेशानी सहन करनी पड़ रही है। यात्रियों का कहना है कि सिवड़ी -सियालदह ट्रेन चालू होने से यात्रियों को बहुत आसा था, कि ट्रेन मानकर स्टेशन पर रुकेगी। जबकि मानकर रेलवे स्टेशन पर कोलफील्ड एक्सप्रेस, ब्लैक डायमंड एक्सप्रेस, अग्निबीना एक्सप्रेस, मयूराक्षी पैसेंजर ट्रेन का स्टॉपेज है।

सियालदह जाने वाले यात्रियों के लिए मानकर स्टेशन से बर्द्धमान स्टेशन जाना पड़ता है। फिर बर्द्धमान से लोकल ट्रेन पकड़कर बेंडेल, फिर वहाँ से नैहाटी। नैहटी से सियालदह स्टेशन के लिए ट्रेन पकड़ना पड़ता है। जिससे यात्रियों को गंतव्य स्थान पर पहुँचने पर काफी परेशानी हो रही है। कई बार यात्रियों ने आसनसोल मंडल अंतर्गत डीआरएम समेत अन्य वरीय पदाधिकारियों के पास लगातार पत्र लिखा गया। बावजूद स्थिति यथावत बनी हुई है। जिसके कारण यात्रियों में आक्रोश का माहौल है।

Last updated: नवम्बर 9th, 2022 by Ramesh Kumar Gupta