Site icon Monday Morning News Network

महंगाई और निजीकरण के विरुद्ध कॉंग्रेसियों ने प्रधानमंत्री का पुतला दहन किया

सालानपुर ब्लॉक कॉंग्रेस तथा पश्चिम बर्द्धमान जिला युवा कॉंग्रेस के तत्वाधान में रविवार को रूपनारायणपुर स्थित डाबर मोड़ बस स्टैंड के समीप महंगाई  और निजीकरण के विरुद्ध कॉंग्रेसियों ने ढोल-नगाड़े के साथ विरोध प्रदर्शन किया एवं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला फूका दहन किया । कार्यक्रम के पूर्व कॉंग्रेस समर्थकों ने विरोध रैली के रूप में रूपनारायणपुर-बिहार रोड स्थित पेट्रोल पंप समेत विभिन्न क्षेत्रों का दौरा किया ।

मौके पर मुख्य रूप से उपस्थित सालानपुर ब्लॉक कॉंग्रेस अध्यक्ष नोरेन बागची ने कहा कि जब से देश में प्रधानमंत्री के रूप में नरेंद्र मोदी और भाजपा की सरकार बनी है, तब से सरकार जनता के प्रति तानाशाही रवैया अपनाते हुए शोषण कर रही है। सत्ता में विराजमान मोदी सरकार की नींव झूठ पर ही टिकी हुई है।

कोरोना जैसे महामारी में भी मोदी सरकार आम जनता को लूटने में लगी हुई है, फलस्वरूप पेट्रोल, डीजल, समेत रसोई गैस ने गरीबों का जीना मुहल कर दिया है ।  इतना ही नहीं देश की संम्पत्ति रेल, कोल इंडिया,बैंक, एलआइसी, एयर इंडिया इत्यदि को पूंजीपतियों को बेचने में लगी हुई है ।

इन सभी जनविरोधी नीतियों के विरुद्ध कॉंग्रेस निरंतर आन्दोलन करती रही है और आगामी दिनों में और भी भयावह आन्दोलन किया जाएगा । मौके पर वरुण मंडल, अंशुमन महता, पोरेस प्रसाद, प्रोसेंजित पुईतांडी समेत भरी संक्या में कॉंग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे ।

Last updated: जुलाई 19th, 2020 by Guljar Khan