Site icon Monday Morning News Network

बासदेवपुर कोलियरी में संचालित डेको आउटसोर्सिंग कंपनी में 5 अक्टुबर से अनिश्चितकालिन चक्का जाम को लेेेकर कॉंग्रेस इंटक की बैठक

लोयाबाद। बासदेवपुर कोलियरी में संचालित डेको आउटसोर्सिंग कंपनी(संजय उद्योग) का 5 अक्टुबर से अनिश्चितकालिन चक्का जाम होगा। उक्त बातें मंगलवार को केन्दुआ 4 नंबर में स्थानीय बेरोजगारों की हुई बैठक में राष्ट्रीय मजदूर कॉंग्रेस इंटक के जिला सचिव अनिल गुप्ता ने कही।

अनिल ने कहा कि स्थानीय बेरोजगारों को नियोजन सहित अन्य मांगों को लेकर 6 अप्रैल को जिला प्रशासन, बीसीसील व डेको प्रबंधन से त्रीपक्षिय वार्ता हुई थी। वार्ता के दौरान तय मांगों पर डेको प्रबंधन व बीसीसीएल वादाखिलाफी व मनमानी कर रहा है।कंपनी में स्थानीय बेरोजगारों के नियोजन के बजाय बाहरी लोगों व गुंडा तत्व को नियोजन दिया है।

बैठक का संचालन कर रहे इंटक के जसीम भाई ने कहा कि स्थानीय बेरोजगारों के नियोजन के लिए इंटक हर संभव लड़ाई लड़ेंगी। स्थानीय को नियोजन हर हाल में कंपनी को देना होगा।कंपनी को हाई पावर कमिटी का निर्णय मानना होगा।अनिश्चितकालीन चक्का जाम का निर्णय इंटक के जिलाध्यक्ष आसिफ रजा साहिब के आह्वान पर किया गया है। जिसकी सारी जिम्मेवारी बीसीसीएल प्रबंधक और आउटसोर्सिंग प्रबंधक का होगा।

बैठक में राष्ट्रीय मजदूर कॉंग्रेस (इंटक) जिला कार्यकारी अध्यक्ष गुड्डू अंसारी, जिला सचिव अरमान मलिक, जिला उपाध्यक्ष संजीत नोनिया, इंटक नेता अशोक पासवान, सद्दाम, भगवान दास, संतराम ,सोनू ,मोनू, विकास, पूनम, विक्की, मोहन, रॉकी, आमान, नेहाल आदि मौजूद थे।

Last updated: सितम्बर 29th, 2020 by Pappu Ahmad