Site icon Monday Morning News Network

लोयाबाद में पानी की मांग पर रणविजय सिंह ने आउटसोर्सिंग को दी चेतावनी

लोयाबाद । लोयाबाद की जनता को पानी आपूर्ति की व्यवस्था यहाँ के प्रबंधन ने शीघ्र नहीं किया तो इसके विरुद्ध यहाँ संचालित आउटसोर्सिंग का चक्का जाम कर आन्दोलन करेंगे । उक्त बातें रविवार को कॉंग्रेस प्रदेश सचिव रणविजय सिंह ने लोयाबाद 6 नवंबर में महामिलन समारोह को संबोधित करते हुए कहा है ।

पानी जैसे महत्त्वपूर्ण मुद्दे पर भी प्रबंधन टाल-मटोल कर रहा है

श्री सिंह ने आगे कहा कि यहाँ की प्रबंधन का जमीर मर गया है, पिछले 1 वर्ष से क्षेत्र में पानी की सबसे ज्यादा समस्या उत्पन्न हुयी है फिर भी यहाँ के प्रबंधन की लापरवाही चरम सीमा पर पहुँच गई है, इसके खिलाफ 3 माह पूर्व यहाँ की जनता द्वारा कोलियरी कार्यालय के समक्ष धरना देकर अपना विरोध दर्ज कराया था । जिसके बावजूद आज तक पानी की आपूर्ति सुचारु रूप से नहीं चालू हो सका है, जबकि कंपनी के वरीय अधिकारियों ने मुझसे वादा किया था कि लोयाबाद में पानी की समस्या हमेशा के लिए खत्म कर दी जाएगी ।

10 दिनों से पानी बंद है , अब आंदोलन ही एकमात्र रास्ता

आज 10 दिनों से पानी की आपूर्ति पूर्णतया बंद हो चुकी है और प्रबंधन सिर्फ झूठा वादा कर रहा है प्रबंधन यहाँ की जनता को ठगने का काम कर रही है, जिसे अब बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है । इसके खिलाफ यहाँ की सभी जनता को गोलबंद होकर जन आंदोलन करना होगा ।

गाँधी के रूप में मशहूर बाघमारा आज गुंडों के लिए जाना जाता है

उन्होंने कहा कि जिस बाघमारा क्षेत्र को गाँधी के रूप में जाना जाता था आज यहाँ के विधायक की वजह से गुंडा प्रखंड के रूप में जाना जा रहा है जो काफी दुःख की बात है । यहाँ के विधायक सिर्फ गुंडागर्दी, तथा माफिया भगाओ की बात करते हैं, विकास की कोई बात नहीं करते हैं । क्योंकि इन्होंने अपने कार्यकाल में पूरे बाघमारा में विकास का कार्य कुछ नहीं किया है । विधायक का मानना है कि चुनाव में पैसा बाँट कर हम विधायक बन जाएँगे पर अब ऐसा नहीं होगा । जनता सब कुछ समझ रही है । समय आने पर इसका जवाब मिलेगा । जिस प्रकार एनोष एक्का की पत्नी को चुनाव में जनता ने जवाब दिया था । बाघमारा विधायक का नाम लेना अपने शान के खिलाफ समझता हूँ ।

दर्जनों युवा कॉंग्रेस में हुये शामिल

रणविजय सिंह ने इस कार्यक्रम में दर्जनों युवाओं जो कॉंग्रेस में शामिल हुए उनका फूल माला पहनाकर स्वागत किया। सभा समाप्ति के पश्चात फिरोज अहमद की बीमार वृद्ध नानी जिनकी उम्र लगभग 107 वर्ष की है उन्हें देखने तथा उनके तबियत के बारे में घर जाकर जानकारी ली ।

सभा की अध्यक्षता कारू गुप्ता ने किया जबकि संचालन मो० नौशाद ने किया । सभा को संबोधित करने वालों में कारू गुप्ता फिरोज अहमद मो० आजाद गाँधी चौहान बलिराम प्रसाद सोनू झा मो० मुमताज उमेश पासवान सुरेश केवट गोपाल यादव गाँधी चौहान मो० जहाँगीर आदि थे ।

Last updated: जनवरी 13th, 2019 by Pappu Ahmad