मधुपुर कॉंग्रेस कमिटी के द्वारा पनाह कोला निजी आवास में आधुनिक भारत के निर्माता, देश में सूचना व कंप्यूटर क्रान्ति के जनक, युवाओं को 18 वर्ष की आयु में मताधिकार दिलवाने वाले, पंचायती राज को धरातल पर मजबूती प्रदान करने वाले भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गाँधी की तस्वीर पर फूल एवं माला अर्पित कर शांति पूर्वक 76 वीं जयंती मनाई गई, सभी कॉंग्रेसियों ने राजीव गाँधी के दिए हुए देश को योगदान पर कॉंग्रेसियों ने अपने विचार रखे और राजीव गाँधी के दिखाए हुए मार्ग दर्शन पर चलने की बात कही साथ ही साथ राजीव गाँधी अमर रहे का नारा लगाया।
मौके पर कॉंग्रेस के वरिष्ठ नेता सह पूर्व चेयरमैन फैयाज कैसर, नगर अध्यक्ष श्याम, मीडिया प्रभारी गोल्डी खान, एनएसयूआई जिला अध्यक्ष मो० नसीम, युवा अध्यक्ष राहुल सिंह, मधुपुर युवा प्रखंड अध्यक्ष कैलाश रजक, मार्गोमुंडा ओबीसी मोर्चा प्रखंड अध्यक्ष जय शंकर शरण, दीनबंधु भैया, अमर शर्मा, अरहान खान, अभिषेक मिश्रा, तनवीर आलम, छोटू यादव आदि मौजूद थे।