लोयाबाद । राष्ट्रीय कॉंग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गाँधी का जन्म दिवस सादगी पूर्वक मनाया गया। इस अवसर पर कनकनी 4 नंबर स्थित योगेश स्मृति पुस्तकालय के समीप वृक्षारोपण किया गया। मंच के अध्यक्ष राजीव रंजन के नेतृत्व में कार्यक्रम संपन्न हुआ।
इस दौरान वरिष्ठ कॉंग्रेसी सह प्रदेश नेता रामगोपाल भुवानिया ने भी फलदार वृक्ष लगाये। कार्यकम के दौरान राजीव रंजन ने कहा कि प्रकृति के ऊपर हो रहे अत्याचार को रोकने के लिए, वृक्षारोपण अति आवश्यक है।
वृक्षारोपण के पश्चात् भारतीय सैनिकों के बलिदान को याद करते हुए, शहीदों के नाम दो मिनट का मौन धारण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। उन्होंने कहा कि भारत सरकार को चीन के द्वारा की गई गलत हरकत का मुँहतोड़ जवाब देना चाहिए। कहा कि भारतीय नागरिकों को चीनी वस्तु का वहिष्कार कर उसकी आर्थिक रीढ़ को तोड़ना जरूरी है।
मौके पर निर्मल कुमार, सिपाही चौहान, मंजय कुमार भारद्वाज, विनोद यादव, मनव्वर हुसैन, रियाज अंसारी, दीपक राज, जे पी शुक्ला आदि मौजूद थे।