Site icon Monday Morning News Network

बैंकिंग प्रणाली में अनियमितता को लेकर कांग्रेसियों ने किया प्रदर्शन

नियामतपुर : भारतीय युथ कांग्रेस के कुल्टी बलॉक अध्यक्ष सुकान्तो दास के नेतृत्व में शुक्रवार को स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया (एसबीआई) नियामतपुर शाखा के समक्ष बैंकिंग प्रणाली में अनियमितता के विरुद्ध प्रदर्शन किया गया और शाखा प्रबन्धक को विभिन्न मांगों का ज्ञापन सौंपा गया । मौके पर युथ कांग्रेस के कुल्टी बलॉक उपाध्यक्ष मोoसबिरुद्दीन, महासचिव मानवेन्द्र बनर्जी एवं कांग्रेस के चंडी चट्टर्जी, जाकिर हुसैन, मोoसिराजुल, इम्तियाज खान, नब कुमार बाउरी समेत काफी संख्या में कांग्रेसी उपस्थित थे।

जीरो बैलेंस अकाउंट खोलने को कहा गया था लेकिन खाता सर्विस शुल्क वसूल किया जा रहा है

प्रदर्शन के दौरान सुकान्तो दास ने कहा कि बैंक द्वारा काफी मनमानी की जा रही है, केंद्र सरकार द्वारा जनविरोधी नियमों को लागु किया जा रहा है, जिससे आम जनता परेशान हो रही है। गरीब जनता से मनमाने शुल्क वसूल कर उद्योगपतियों को लाभ पहुँचाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जनधन योजना के तहत जीरो बैलेंस अकाउंट खोलने को कहा गया था लेकिन अब उन्हीं गरीब लोगों से खाता सर्विस शुल्क वसूल किया जा रहा है। श्री दास ने कहा कि मोदी सरकार के सारे वायदे झूठे साबित हुए है, मोदी जी ने कहा था कि विदेशों में जमा कालाधन वापस लायेंगे और प्रत्येक भारतीय के खातों में पन्द्रह लाख रुपये दिए जाएँगे लेकिन सत्ता हासिल करने के बाद मोदी जी ने देश की आम जनता से ही रुपये वसूल रहे है और उसका माध्यम ये बैंक है । उन्होंने कहा कि यदि बैंकिंग प्रणाली में सुधार नहीं आता है तो वृहद आन्दोलन का रास्ता अख्तियार करना होगा ।

Last updated: जनवरी 20th, 2018 by News Desk