लोयाबाद कनकनी कोलियरी में नई आउटसोर्सिंग कंपनी के आने की सुगबुगाहट होते ही नियोजन व मुआवजा की मांग को लेकर चेतावनी देने का दौर शुरू हो गया है। मंगलवार को कनकनी काली मंदिर के समीप सामुदायिक भवन में कॉंग्रेस नेता जलेश्वर महतो के समर्थक राहुल चौहान व सिजूआ के विकास सिंह ने अपने समर्थकों के साथ प्रेसवार्ता आयोजित कर स्थानीय बेरोजगार युवाओं व रैयतों को नियोजन की मांग की। नहीं देने पर कंपनी को नहीं चलने देने की चेतावनी दी। कनकनी में हिल टॉप आउटसोर्सिंग के बाद नई आउटसोर्सिंग कंपनी राम अवतार काम शुरू करने जा रही है। आउटसोर्सिंग कंपनी में दबदबा बनाने के लिए जलेश्वर के और भी गुट है जो सामने आना बाकि है।
कंपनी गुंडों और दलालों के बल पर काम नहीं कर सकती:-राहुल
राहुल चौहान ने कंपनी प्रबंधन को चेताया हुए कहा कि यदि कंपनी प्रबंधन गुंडों और दलालों के बल पर यहाँ पर काम करने का मंसूबा बना रही है तो किसी कीमत पर कामयाब नहीं होने दिया जाएगा। रैयतों को सरकार द्वारा निर्धारित मुआवजा भी देना होगा।मौके पर रौशन पासवान राजेंद्र चौहान मो० गुलाम रब्बानी कृष्णा राम किशोरी चौहान हफीज अंसारी आदि मौजूद थे।